ETV Bharat / sports

I league में छाप छोड़ने और भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब: सुमित पस्सी

पस्सी ने आई-लीग की वेबसाइट से बातचीत में कहा, "राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना बेहद गौरव की बात है और भारत के लिए पदार्पण करना सपना साकार होने की तरह था. मैं इस सत्र में छाप छोड़ने और सीनियर टीम में फिर जगह बनाने के लिए बेताब हूं."

i wanted to get back in indian team and impress at I League says Sumit passi
i wanted to get back in indian team and impress at I League says Sumit passi
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत की ओर से 2016 में पदार्पण करने वाले स्ट्राइकर सुमित पस्सी ने कहा कि वो आगामी आईलीग फुटबॉल सत्र में छाप छोड़ने और राष्ट्रीय टीम में वापसी का अपना दावा मजबूत करने के लिए बेताब हैं.

पस्सी लीग में पंजाब एफसी की ओर से खेलेंगे.

ये भी पढ़े: आईएसएल में भारतीय खिलाड़ियों का स्तर सुधारने पर रहेगा ध्यान : लोबेरा

पस्सी ने आई-लीग की वेबसाइट से बातचीत में कहा, "राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना बेहद गौरव की बात है और भारत के लिए पदार्पण करना सपना साकार होने की तरह था. मैं इस सत्र में छाप छोड़ने और सीनियर टीम में फिर जगह बनाने के लिए बेताब हूं."

उन्होंने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और कड़ी मेहनत में कोई कमी नहीं छोडूंगा. मैं अपनी टीम के लिए कई गोल करना चाहता हूं और मैच जीतना चाहता हूं."

आईलीग का नया सत्र नौ जनवरी 2020 से शुरू होगा और पंजाब की टीम ने मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में इसी महीने ट्रेनिंग शुरू की.

पस्सी ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण लंबे समय के बाद फुटबॉल दोबारा शुरू होने पर उनकी नजरें अब आईलीग खिताब जीतने पर टिकी हैं.

ये भी पढ़े: ईस्ट बंगाल ने क्लब लाइसेंसिंग में छूट के लिए आवेदन किया

उन्होंने कहा, "मेरी नई टीम के साथ ट्रेनिंग करना शानदार है और हमारी तैयारी काफी अच्छी चल रही है. हमारी टीम का ढांचा काफी पेशेवर है और यही कारण है कि मैं उनके साथ अनुबंध करने को लेकर उत्सुक था."

नई दिल्ली: भारत की ओर से 2016 में पदार्पण करने वाले स्ट्राइकर सुमित पस्सी ने कहा कि वो आगामी आईलीग फुटबॉल सत्र में छाप छोड़ने और राष्ट्रीय टीम में वापसी का अपना दावा मजबूत करने के लिए बेताब हैं.

पस्सी लीग में पंजाब एफसी की ओर से खेलेंगे.

ये भी पढ़े: आईएसएल में भारतीय खिलाड़ियों का स्तर सुधारने पर रहेगा ध्यान : लोबेरा

पस्सी ने आई-लीग की वेबसाइट से बातचीत में कहा, "राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना बेहद गौरव की बात है और भारत के लिए पदार्पण करना सपना साकार होने की तरह था. मैं इस सत्र में छाप छोड़ने और सीनियर टीम में फिर जगह बनाने के लिए बेताब हूं."

उन्होंने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और कड़ी मेहनत में कोई कमी नहीं छोडूंगा. मैं अपनी टीम के लिए कई गोल करना चाहता हूं और मैच जीतना चाहता हूं."

आईलीग का नया सत्र नौ जनवरी 2020 से शुरू होगा और पंजाब की टीम ने मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में इसी महीने ट्रेनिंग शुरू की.

पस्सी ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण लंबे समय के बाद फुटबॉल दोबारा शुरू होने पर उनकी नजरें अब आईलीग खिताब जीतने पर टिकी हैं.

ये भी पढ़े: ईस्ट बंगाल ने क्लब लाइसेंसिंग में छूट के लिए आवेदन किया

उन्होंने कहा, "मेरी नई टीम के साथ ट्रेनिंग करना शानदार है और हमारी तैयारी काफी अच्छी चल रही है. हमारी टीम का ढांचा काफी पेशेवर है और यही कारण है कि मैं उनके साथ अनुबंध करने को लेकर उत्सुक था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.