ETV Bharat / sports

तरू एफसी के लिए अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं तुर्सनोव - I league news

तुर्सनोव ने अपने देश में शुरुआती दो सीजन में खिताब जीता है और इसके बाद बीते सीजन में मोहन बागान के लिए खेलते हुए उन्होंने आई-लीग खिताब जीता है. इस तरह वो लगातार तीन सीजन से खिताब जीत रहे हैं और इसी कारण वो खुद को तरु एफसी के लिए भी लकी मानते हैं.

I-League: TRAU FC's Komron Tursunov Confident of Carrying His 'Champions Luck'
I-League: TRAU FC's Komron Tursunov Confident of Carrying His 'Champions Luck'
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:20 PM IST

मुम्बई: तरू एफसी के लिए खेलने वाले ताजिकिस्तानी विंगर खोमरोन तुर्सनोव आई-लीग के आगामी सीजन में अपनी टीम की खिताबी जीत की सम्भावनाओं के लिहाज से अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं. आई-लीग का आयोजन इस साल 9 जनवरी से होना है और इस साल इसके सभी मैच कोलकाता में खेले जाने हैं.

I-League: TRAU FC's Komron Tursunov Confident of Carrying His 'Champions Luck'
अपनी टीम के साथ तुर्सनोव

तुर्सनोव ने अपने देश में शुरुआती दो सीजन में खिताब जीता है और इसके बाद बीते सीजन में मोहन बागान के लिए खेलते हुए उन्होंने आई-लीग खिताब जीता है. इस तरह वो लगातार तीन सीजन से खिताब जीत रहे हैं और इसी कारण वो खुद को तरु एफसी के लिए भी लकी मानते हैं.

तुर्सनोव ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि मेरा चैम्पियंस लक शायद मेरी टीम के काम आए. मैं अपनी टीम के लिए नए सीजन में लकी चार्म हो सकता हूं.

तुर्सनोव ने दो साल तक ताजिकिस्तान के क्लब इस्तीकलोल के लिए खेलने के बाद भारत का रुख किया था.

तरू एफसी इस साल दूसरी बार आई-लीग में हिस्सा ले रहा है.

मुम्बई: तरू एफसी के लिए खेलने वाले ताजिकिस्तानी विंगर खोमरोन तुर्सनोव आई-लीग के आगामी सीजन में अपनी टीम की खिताबी जीत की सम्भावनाओं के लिहाज से अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं. आई-लीग का आयोजन इस साल 9 जनवरी से होना है और इस साल इसके सभी मैच कोलकाता में खेले जाने हैं.

I-League: TRAU FC's Komron Tursunov Confident of Carrying His 'Champions Luck'
अपनी टीम के साथ तुर्सनोव

तुर्सनोव ने अपने देश में शुरुआती दो सीजन में खिताब जीता है और इसके बाद बीते सीजन में मोहन बागान के लिए खेलते हुए उन्होंने आई-लीग खिताब जीता है. इस तरह वो लगातार तीन सीजन से खिताब जीत रहे हैं और इसी कारण वो खुद को तरु एफसी के लिए भी लकी मानते हैं.

तुर्सनोव ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि मेरा चैम्पियंस लक शायद मेरी टीम के काम आए. मैं अपनी टीम के लिए नए सीजन में लकी चार्म हो सकता हूं.

तुर्सनोव ने दो साल तक ताजिकिस्तान के क्लब इस्तीकलोल के लिए खेलने के बाद भारत का रुख किया था.

तरू एफसी इस साल दूसरी बार आई-लीग में हिस्सा ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.