मुम्बई: तरू एफसी के लिए खेलने वाले ताजिकिस्तानी विंगर खोमरोन तुर्सनोव आई-लीग के आगामी सीजन में अपनी टीम की खिताबी जीत की सम्भावनाओं के लिहाज से अपने 'चैम्पियन लक' पर भरोसा कर रहे हैं. आई-लीग का आयोजन इस साल 9 जनवरी से होना है और इस साल इसके सभी मैच कोलकाता में खेले जाने हैं.
![I-League: TRAU FC's Komron Tursunov Confident of Carrying His 'Champions Luck'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9621179_jhvjthg.jpg)
तुर्सनोव ने अपने देश में शुरुआती दो सीजन में खिताब जीता है और इसके बाद बीते सीजन में मोहन बागान के लिए खेलते हुए उन्होंने आई-लीग खिताब जीता है. इस तरह वो लगातार तीन सीजन से खिताब जीत रहे हैं और इसी कारण वो खुद को तरु एफसी के लिए भी लकी मानते हैं.
तुर्सनोव ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि मेरा चैम्पियंस लक शायद मेरी टीम के काम आए. मैं अपनी टीम के लिए नए सीजन में लकी चार्म हो सकता हूं.
तुर्सनोव ने दो साल तक ताजिकिस्तान के क्लब इस्तीकलोल के लिए खेलने के बाद भारत का रुख किया था.
तरू एफसी इस साल दूसरी बार आई-लीग में हिस्सा ले रहा है.