ETV Bharat / sports

आई-लीग के एक महीने स्थगित होने की संभावना, दिसंबर में शुरू होगी: CEO - COVID

धर ने कहा, "हमारी कुछ दिन पहले आई-लीग के क्लबों के मालिकों से बैठक हुई. उनमें से अधिकतर ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अब भी स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए सीजन पूर्व तैयारी शुरू करना असंभव है. विदेशी खिलाड़ियों का यहां पहुंचना भी समस्या है."

I league may get rescheduled for one month says I league CEO
I league may get rescheduled for one month says I league CEO
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर ने मंगलवार को कहा कि इस फुटबॉल लीग के आगामी सीजन को नवंबर में शुरू करने की जगह एक महीने के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्लबों को सीजन पूर्व तैयारी शुरू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आई-लीग के नवंबर के दूसरे हाफ में शुरू करने की योजना थी लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की. महामारी को देखते हुए इस लीग का आयोजन पश्चिम बंगाल में कुछ स्थलों पर किया जाएगा और इस बार मुकाबले अपने और विरोधी के मैदान के आधार पर नहीं होंगे.

I league may get rescheduled for one month says I league CEO
आई लीग का लोगो

धर ने कहा, "हमारी कुछ दिन पहले आई-लीग के क्लबों के मालिकों से बैठक हुई. उनमें से अधिकतर ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अब भी स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए सीजन पूर्व तैयारी शुरू करना असंभव है. विदेशी खिलाड़ियों का यहां पहुंचना भी समस्या है."

उन्होंने कहा, "इसलिए वो चाहते हैं कि लीग की शुरुआत नवंबर के अंत से दिसंबर के अंत तक टाल दी जाए और लीग का अंत फरवरी अंत की जगह मार्च के अंत में हो."

घर ने कहा कि वो कोई भी फैसला करने से पहले बंगाल संघ (IFA) और राज्य सरकार के साथ इस मुदे पर चर्चा करेंगे.

आई-लीग में 11 टीमें तीन महीने से अधिक समय तक खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी.

घर ने कहा कि AIFF को उम्मीद है कि गुरुवार से कोलकाता में शुरू हुए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के बारे में सीखने को मिलेगा.

क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के सुरक्षा नियमों के संदर्भ में धर ने कहा, "जैविक रूप से सुरक्षित होटल में उन्हीं खिलाड़ियों और अधिकारियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनका आरटी-पीसीआर परीक्षण दो बार नेगेटिव आएगा."

उन्होंने कहा, "चार दिन तक वो होटल के अंदर रहेंगे. चौथे दिन उनका परीक्षण होगा और जिनका नतीजा नेगेटिव आएगा उन्हें जिम और अभ्यास और फिर मैच में हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी. इसके बाद प्रत्येक पांचवें दिन परीक्षण होंगे."

धर ने कहा कि इस सत्र में युवा लीग का आयोजन नहीं होगा क्योंकि देशभर में इतनी सारी टीमों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करना असंभव होगा.

धर ने साथ ही कहा कि AIFF जनवरी-फरवरी 2021 में इंडियन वुमेंस लीग का आयोजन नहीं कर पाएगा लेकिन उसे मई में इसके आयोजन की उम्मीद है.

शिलांग में होने वाली पहली फुटसाल लीग अब अगले साल मई-जून में होगी.

नई दिल्ली: आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर ने मंगलवार को कहा कि इस फुटबॉल लीग के आगामी सीजन को नवंबर में शुरू करने की जगह एक महीने के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्लबों को सीजन पूर्व तैयारी शुरू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आई-लीग के नवंबर के दूसरे हाफ में शुरू करने की योजना थी लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की. महामारी को देखते हुए इस लीग का आयोजन पश्चिम बंगाल में कुछ स्थलों पर किया जाएगा और इस बार मुकाबले अपने और विरोधी के मैदान के आधार पर नहीं होंगे.

I league may get rescheduled for one month says I league CEO
आई लीग का लोगो

धर ने कहा, "हमारी कुछ दिन पहले आई-लीग के क्लबों के मालिकों से बैठक हुई. उनमें से अधिकतर ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अब भी स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए सीजन पूर्व तैयारी शुरू करना असंभव है. विदेशी खिलाड़ियों का यहां पहुंचना भी समस्या है."

उन्होंने कहा, "इसलिए वो चाहते हैं कि लीग की शुरुआत नवंबर के अंत से दिसंबर के अंत तक टाल दी जाए और लीग का अंत फरवरी अंत की जगह मार्च के अंत में हो."

घर ने कहा कि वो कोई भी फैसला करने से पहले बंगाल संघ (IFA) और राज्य सरकार के साथ इस मुदे पर चर्चा करेंगे.

आई-लीग में 11 टीमें तीन महीने से अधिक समय तक खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी.

घर ने कहा कि AIFF को उम्मीद है कि गुरुवार से कोलकाता में शुरू हुए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के बारे में सीखने को मिलेगा.

क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के सुरक्षा नियमों के संदर्भ में धर ने कहा, "जैविक रूप से सुरक्षित होटल में उन्हीं खिलाड़ियों और अधिकारियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनका आरटी-पीसीआर परीक्षण दो बार नेगेटिव आएगा."

उन्होंने कहा, "चार दिन तक वो होटल के अंदर रहेंगे. चौथे दिन उनका परीक्षण होगा और जिनका नतीजा नेगेटिव आएगा उन्हें जिम और अभ्यास और फिर मैच में हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी. इसके बाद प्रत्येक पांचवें दिन परीक्षण होंगे."

धर ने कहा कि इस सत्र में युवा लीग का आयोजन नहीं होगा क्योंकि देशभर में इतनी सारी टीमों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करना असंभव होगा.

धर ने साथ ही कहा कि AIFF जनवरी-फरवरी 2021 में इंडियन वुमेंस लीग का आयोजन नहीं कर पाएगा लेकिन उसे मई में इसके आयोजन की उम्मीद है.

शिलांग में होने वाली पहली फुटसाल लीग अब अगले साल मई-जून में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.