कोलकाता: चेन्नई सिटी एफसी ने गुरुवार को नेरोका को 2-1 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया.
मोहम्मद इकबाल ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के चौथे मिनट में निर्णायक गोल दागा. इससे पहले चेन्नई की तरफ से देमिर एवडिच ने 24वें मिनट में गोल किया था जबकि रोमतान सिंह ने 90वें मिनट में नेरोका की तरफ से बराबरी का गोल किया था.
![i League: chennai city vs neroca](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11162284_jmhg.jpg)
इस जीत से चेन्नई सिटी एफसी ने 15 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया. उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की जबकि नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. नेरोका 14 मैचों में केवल आठ अंक ही हासिल कर पाया जिससे वो दूसरे डिवीजन में खिसक गया.
यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद
इसके अलावा एक अन्य मैच में आईजोल एफसी ने अंतिम क्षणों में दो गोल करके आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को यहां 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया.
सुदेवा के साइरुआतकिमा को 34वें मिनट में बाहर भेज दिया गया जिसके बाद कीन लुईस ने 42वें मिनट में उसे बढ़त दिलायी.
सुदेवा ने अधिकतर समय तक यह बढ़त बरकरार रखी लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी रोहमिंगथांगा बावल्ते ने 90वें मिनट में आईजोल की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया. इसके बाद ब्रेंडन वानलारेमदिका ने इंजुरी टाइम के छठे मिनट में निर्णायक गोल किया.