ETV Bharat / sports

आई लीग 2020-21 सीजन की मेजबानी करेगा कोलकाता - Kolkata news

AIFF ने कहा कि आई लीग 2020-21 सीजन की मेजबानी कोलकाता करेगा वहीं, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश जारी होने के बाद, हीरो सेकेंड डिविजन के क्वालीफायर और हीरो आई-लीग के कार्यक्रम को भी कोलकाता में आयोजित करवाने की बात कही.

I league
I league
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट आई लीग के 2020-21 सीजन का आयोजन इस बार कोलकाता में होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने लीग समिति के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद इसका फैसला किया. आई लीग का सेकेंड डिवीजन मैच भी कोलकाता में ही आयोजित किया जाएंगे.

AIFF ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश जारी होने के बाद, हीरो सेकेंड डिविजन के क्वालीफायर और हीरो आई-लीग की कार्यक्रम और तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा.

AIFF
आईएफएफ का लोगो

AIFF के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं के लिए बायो-बबल बनाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है.

बता दें कि दो नए क्लबों को आई लीग का हिस्सा होनी की अनुमती दी गई है. दिल्ली के सुदेवा एफसी और विशाखापत्तनम के श्रीनिधि एफसी को आई लीग में खेलने को बुधवार को मंजूरी दी गई.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की बोली समिति और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक बैठक की, जिसमें सुदेवा एफसी और श्रीनिधि एफसी के अलावा शिलिंग का रिनतिह क्लब के संभावित क्लबों से 31 जुलाई को हुई बैठक में कुछ स्पष्टीकरण मांगे गए थे.

मांगे गए स्पष्टीकरणों के लिए सौंपे गए दस्तावेजों की छंटनी और पिछली बैठक (31 जुलाई 2020) में संबंधित बोली लगाने वालों के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद पीडब्ल्यूसी से विचार विमर्श किया गया. इसके बाद सुदेवा को आगामी आई लीग 2020-21 में खेलने का अधिकार दिया गया.

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट आई लीग के 2020-21 सीजन का आयोजन इस बार कोलकाता में होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने लीग समिति के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद इसका फैसला किया. आई लीग का सेकेंड डिवीजन मैच भी कोलकाता में ही आयोजित किया जाएंगे.

AIFF ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश जारी होने के बाद, हीरो सेकेंड डिविजन के क्वालीफायर और हीरो आई-लीग की कार्यक्रम और तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा.

AIFF
आईएफएफ का लोगो

AIFF के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं के लिए बायो-बबल बनाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है.

बता दें कि दो नए क्लबों को आई लीग का हिस्सा होनी की अनुमती दी गई है. दिल्ली के सुदेवा एफसी और विशाखापत्तनम के श्रीनिधि एफसी को आई लीग में खेलने को बुधवार को मंजूरी दी गई.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की बोली समिति और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक बैठक की, जिसमें सुदेवा एफसी और श्रीनिधि एफसी के अलावा शिलिंग का रिनतिह क्लब के संभावित क्लबों से 31 जुलाई को हुई बैठक में कुछ स्पष्टीकरण मांगे गए थे.

मांगे गए स्पष्टीकरणों के लिए सौंपे गए दस्तावेजों की छंटनी और पिछली बैठक (31 जुलाई 2020) में संबंधित बोली लगाने वालों के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद पीडब्ल्यूसी से विचार विमर्श किया गया. इसके बाद सुदेवा को आगामी आई लीग 2020-21 में खेलने का अधिकार दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.