वॉशिंगटन: एमएलएस में लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के लिए खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक ने स्पेन वापस आने के संकेत दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी क्लब के साथ 38 वर्षीय ज्लातान का करार इस साल के अंत में समाप्त हो जाएगा जिसने उनके नए क्लब में शामिल होने क संभावनाओं को बढ़ा दिया है.
ज्लातान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसके जरिए उन्होंने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने बताया कि वह स्पेन वापस आ रहे हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि वह खेलने के लिए वापस आएंगे या उनका मकसद कुछ और है.
ज्लातान ने अपना करियर 1999 में स्वीडन के क्लब माल्मो के साथ शुरू किया था. इसके बाद, वह आजाक्स, जवेुंतस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पीएसजी और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों के लिए भी खेले.