ETV Bharat / sports

उम्मीद है कि मेसी हमारी लीग के साथ ही करियर का अंत करेंगे : स्पेनिश लीग अध्यक्ष

ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि हम चाहते थे कि मेसी हमारे साथ रहें.

जेवियर
जेवियर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:13 AM IST

कोलकाता: स्पेनिश लीग-ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने सोमवार को उम्मीद जताई है कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी स्पेनिश लीग के साथ ही अपने करियर का अंत करेंगे.

तेबास ने इस बात को माना कि वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं मेसी बार्सिलोना फुटबॉल क्लब को छोड़ न दें. मेसी ने क्लब छोड़ने की बात कही थी लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने इस सारी अटकलों को विराम दे दिया और कहा कि अदालत में लड़ने के बजाए वो एक और सीजन के लिए बार्सिलोना में ही रहेंगे.

ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास
ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास

मेसी ने क्लब से कहा था कि वो फ्री ट्रांसफर के क्लॉज को देखते हुए क्लब को छोड़ना चाहते हैं. बार्सिलोना और ला-लीगा हालांकि इस बात से पूरे समय इनकार करती रहीं और उनका कहना था कि क्लब का मेसी के साथ करार है और अगर कोई अन्य क्लब मेसी को अपने साथ जोड़ना चाहता है तो उसे क्लब को वायआउट क्लॉज के मुताबिक, 700 मिलियन यूरो देने होंगे.

इसके बाद मेसी ने अगले 10 महीने और क्लब के साथ बिताने का फैसला किया. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है.

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी
स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

तेबास ने ला लीगा द्वारा यूट्यूब लाइव के माध्यम से आयोजित किए गए एक वैश्विक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें चिंता तो थी लेकिन ज्यादा चिंतित नहीं थे. हम चाहते थे कि मेसी हमारे साथ रहें."

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मेसी फुटबॉल इतिहास के शायद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वो क्लब के साथ 20 साल तक रहे हैं. ला लीगा के अध्यक्ष होने के नाते मैं चाहता हूं कि वो अपने करियर का अंत हमारे टूर्नामेंट में ही करें."

क्लब के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर मेसी सोमवार को आखिरकार शाम के सत्र में हिस्सा लेने के लिए जोन गेमपर ट्रेनिंग ग्राउंड में दिखाई दिए थे.

कोलकाता: स्पेनिश लीग-ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने सोमवार को उम्मीद जताई है कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी स्पेनिश लीग के साथ ही अपने करियर का अंत करेंगे.

तेबास ने इस बात को माना कि वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं मेसी बार्सिलोना फुटबॉल क्लब को छोड़ न दें. मेसी ने क्लब छोड़ने की बात कही थी लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने इस सारी अटकलों को विराम दे दिया और कहा कि अदालत में लड़ने के बजाए वो एक और सीजन के लिए बार्सिलोना में ही रहेंगे.

ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास
ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास

मेसी ने क्लब से कहा था कि वो फ्री ट्रांसफर के क्लॉज को देखते हुए क्लब को छोड़ना चाहते हैं. बार्सिलोना और ला-लीगा हालांकि इस बात से पूरे समय इनकार करती रहीं और उनका कहना था कि क्लब का मेसी के साथ करार है और अगर कोई अन्य क्लब मेसी को अपने साथ जोड़ना चाहता है तो उसे क्लब को वायआउट क्लॉज के मुताबिक, 700 मिलियन यूरो देने होंगे.

इसके बाद मेसी ने अगले 10 महीने और क्लब के साथ बिताने का फैसला किया. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है.

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी
स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

तेबास ने ला लीगा द्वारा यूट्यूब लाइव के माध्यम से आयोजित किए गए एक वैश्विक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें चिंता तो थी लेकिन ज्यादा चिंतित नहीं थे. हम चाहते थे कि मेसी हमारे साथ रहें."

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मेसी फुटबॉल इतिहास के शायद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वो क्लब के साथ 20 साल तक रहे हैं. ला लीगा के अध्यक्ष होने के नाते मैं चाहता हूं कि वो अपने करियर का अंत हमारे टूर्नामेंट में ही करें."

क्लब के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर मेसी सोमवार को आखिरकार शाम के सत्र में हिस्सा लेने के लिए जोन गेमपर ट्रेनिंग ग्राउंड में दिखाई दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.