मिलान : ज्लाटन इब्राहिमोविक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो क्लब के लिए और ज्यादा मैच खेलेंगे. मिलान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें क्लब के दिग्गज पाओलो मालडिनी ने 100 मैच पूरा करने के बाद इब्राहिमोविक को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया है.
-
I00Bra! 💯 @Ibra_official 🔴⚫🔝#SempreMilan pic.twitter.com/hl0GvWWp36
— AC Milan (@acmilan) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I00Bra! 💯 @Ibra_official 🔴⚫🔝#SempreMilan pic.twitter.com/hl0GvWWp36
— AC Milan (@acmilan) July 17, 2020I00Bra! 💯 @Ibra_official 🔴⚫🔝#SempreMilan pic.twitter.com/hl0GvWWp36
— AC Milan (@acmilan) July 17, 2020
इब्राहिमोविक ने कहा, "100 मैच पूरा करने पर मुझे बधाई संदेश देने के लिए आप सभी को धन्यवाद. एसी मिलान के लिए खेलना, मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. मुझे कई और मैच खेलने की उम्मीद है."
स्वीडन के पूर्व स्ट्राइकर ज्लाटन ने अपने टीम साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा, "मेरे टीम साथियों को धन्यवाद. आप सबके बिना मैं इसे पूरा नहीं कर सकता था. शुक्र है कि मेरा कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है." पिछले समय से इब्राहिमोविक के भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि इस सीजन के बाद मिलान के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो रहा है.
इससे पहले ज्लाटन इब्राहिमोविक ने कहा था कि इटली का ये क्लब उनकी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के क्लब एलए गैलेक्सी से मिलान में आने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि न ही वह और न ही क्लब यूरोपा लीग में खेलने का हकदार है.