ETV Bharat / sports

पीएसजी के मुख्य कोच थॉमस तुचेल का बड़ा बयान, कहा- मेसी मिस्टर बार्सिलोना हैं - लियोनेल मेसी

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस तुचेल ने कहा कि वो महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे.

Messi,  Thomas Tuchel
Messi, Thomas Tuchel
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:06 PM IST

लिस्बन : किंग्सले कोमैन के 59वें मिनट में किए गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने रविवार को चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दर्शकों के बिना खेले गए पहले फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर छठी बार यूरोपीय कप का खिताब जीता.

Paris Saint Germain boss Thomas Tuchel
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस तुचेल

एक वेबसाइट ने तुचेल के हवाले से लिखा है, "कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे. वो मिस्टर बार्सिलोना हैं."

बार्सिलोना का ये सीजन बेहद खराब रहा. उसे म्यूनिख ने चैम्पयिंस लीग के क्वार्टर फाइनल में 8-2 से हराया था और इसी के साथ उसका सीजन भी खत्म हो गया था. ट्रांसफर विंडो की रणनीति पूछने पर टुचले ने कहा, "हमने फैसला किया है कि हम इस पीरियड में ट्रांसफर के बारे में बात नहीं करेंगे. हम अगले कुछ दिन और साथ में रहेंगे. टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें काफी कुछ चीजें करनी हैं."

Messi
महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी

उन्होंने कहा, "हमें ट्रांसफर विंडो का प्रयोग अब टीम को बढ़ाने के लिए करना है. बिना किसी ब्रेक के सीजन काफी थकाऊ होगा. हमें मजबूत टीम बनानी हैं." पीएसजी फ्रांस लीग के नए सीजन में अपना पहला मैच शनिवार को लैंस के खिलाफ खेलेगी.

इसके साथ ही सत्र का समापन भी हो गया. कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि इसमें तीन महीने की देरी हुई. बायर्न म्यूनिख के लिए ये सत्र शानदार रहा. उसने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा ट्रॉफी जीती और जर्मन कप भी अपने नाम किया था.

लिस्बन : किंग्सले कोमैन के 59वें मिनट में किए गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने रविवार को चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दर्शकों के बिना खेले गए पहले फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर छठी बार यूरोपीय कप का खिताब जीता.

Paris Saint Germain boss Thomas Tuchel
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस तुचेल

एक वेबसाइट ने तुचेल के हवाले से लिखा है, "कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे. वो मिस्टर बार्सिलोना हैं."

बार्सिलोना का ये सीजन बेहद खराब रहा. उसे म्यूनिख ने चैम्पयिंस लीग के क्वार्टर फाइनल में 8-2 से हराया था और इसी के साथ उसका सीजन भी खत्म हो गया था. ट्रांसफर विंडो की रणनीति पूछने पर टुचले ने कहा, "हमने फैसला किया है कि हम इस पीरियड में ट्रांसफर के बारे में बात नहीं करेंगे. हम अगले कुछ दिन और साथ में रहेंगे. टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें काफी कुछ चीजें करनी हैं."

Messi
महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी

उन्होंने कहा, "हमें ट्रांसफर विंडो का प्रयोग अब टीम को बढ़ाने के लिए करना है. बिना किसी ब्रेक के सीजन काफी थकाऊ होगा. हमें मजबूत टीम बनानी हैं." पीएसजी फ्रांस लीग के नए सीजन में अपना पहला मैच शनिवार को लैंस के खिलाफ खेलेगी.

इसके साथ ही सत्र का समापन भी हो गया. कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि इसमें तीन महीने की देरी हुई. बायर्न म्यूनिख के लिए ये सत्र शानदार रहा. उसने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा ट्रॉफी जीती और जर्मन कप भी अपने नाम किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.