ETV Bharat / sports

रोनाल्डो 35 साल के हैं, विश्वास करना मुश्किल : डे लिज्ट - Ronaldo

इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के स्टार सेंटर बैक माथियास डे लिज्ट ने कहा है कि जब कोई क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ट्रेनिंग करते हुए देखता है तो ये विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि वो 35 साल के हैं.

De Ligt
De Ligt
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:33 PM IST

तुरीन : पुर्तगाल के स्टार को अपनी पीढ़ी का सुपरस्टार बताते हुए डे लिज्ट ने कहा कि रोनाल्डो युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं.

Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

उनके सामने शानदार भविष्य है

एक वेबसाइट ने डे लिज्ट के हवाले से लिखा है, "मैं उन्हें देखकर अपने खेलने के तरीके में सुधार करता हूं क्योंकि ट्रेनिंग में भी वो बहुत ऊर्जा लगाते हैं और आप उन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं कि वो 35 साल के हैं." एजाक्स से जुवेंतस में आए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम की तारीफ की है. डे लिज्ट ने पिछले साल चैंपियंस लीग में सेमीफाइनल में डच टीम का शानदार नेतृत्व किया था.

उन्होंने कहा, "हमारी टीम वाकई काफी अच्छी है, टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा मजा दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ियों के साथ आता है. रोनाल्डो के अलावा मैं पाउलो डायब्ला और रोड्रिगो बेनटाकुर से काफी प्रभावित हुआ. दोनों खिलाड़ियों के पास शानदार तकनीक है. रोड्रिगो खासकर, उनके सामने शानदार भविष्य है.

De Ligt
डे लिज्ट

डे लिज्ट ने अनुभवी गोलकीपर जियानलुइगी बफन के लिए भी प्रशंसा व्यक्त की. "गिगी सचमुच मेरे पिता हो सकते हैं ... वो 42 साल के हैं! क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं?" उसने कहा, "मुद्दा ये है कि यदि आप उसे खेलते हुए देखते हैं तो आप कहेंगे कि वह 30 वर्ष का है. वो एक शीर्ष व्यक्ति है और हमेशा मेरे साथ उपलब्ध है. मैं उससे बहुत कुछ सीख रहा हूं."

तुरीन : पुर्तगाल के स्टार को अपनी पीढ़ी का सुपरस्टार बताते हुए डे लिज्ट ने कहा कि रोनाल्डो युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं.

Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

उनके सामने शानदार भविष्य है

एक वेबसाइट ने डे लिज्ट के हवाले से लिखा है, "मैं उन्हें देखकर अपने खेलने के तरीके में सुधार करता हूं क्योंकि ट्रेनिंग में भी वो बहुत ऊर्जा लगाते हैं और आप उन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं कि वो 35 साल के हैं." एजाक्स से जुवेंतस में आए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम की तारीफ की है. डे लिज्ट ने पिछले साल चैंपियंस लीग में सेमीफाइनल में डच टीम का शानदार नेतृत्व किया था.

उन्होंने कहा, "हमारी टीम वाकई काफी अच्छी है, टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा मजा दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ियों के साथ आता है. रोनाल्डो के अलावा मैं पाउलो डायब्ला और रोड्रिगो बेनटाकुर से काफी प्रभावित हुआ. दोनों खिलाड़ियों के पास शानदार तकनीक है. रोड्रिगो खासकर, उनके सामने शानदार भविष्य है.

De Ligt
डे लिज्ट

डे लिज्ट ने अनुभवी गोलकीपर जियानलुइगी बफन के लिए भी प्रशंसा व्यक्त की. "गिगी सचमुच मेरे पिता हो सकते हैं ... वो 42 साल के हैं! क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं?" उसने कहा, "मुद्दा ये है कि यदि आप उसे खेलते हुए देखते हैं तो आप कहेंगे कि वह 30 वर्ष का है. वो एक शीर्ष व्यक्ति है और हमेशा मेरे साथ उपलब्ध है. मैं उससे बहुत कुछ सीख रहा हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.