ETV Bharat / sports

गार्डियोला ने चैंपियंस लीग फाइनल में मिली हार पर अफसोस जताया

गार्डियोला ने हार के बाद कहा, "टीम का चयन करने के लिए मैंने अपना बेस्ट दिया और इस खिताब को जीतने के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का प्रयास किया, जैसा मैं हमेशा करता हूं. पहले हाफ में हमें चेल्सी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा."

Pep Guardiola
Pep Guardiola
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:41 PM IST

पोटरे: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने शनिवार रात यहां चैंपियंस लीग के फाइनल में चेल्सी के हाथों मिली हार पर निराशा व्यक्त की है. चेल्सी ने शनिवार रात यहां पोटरे के एस्टाडियो दो द्रगाओ में काई हावट्र्ज के एकमात्र गोल की मदद से ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर नौ साल में दूसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया.

करीब 14,110 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए एकमात्र विजयी गोल हावट्र्ज ने 42वें मिनट में किया। उन्होंने यह गोल मेसन माउंट पर सुपर पास पर दागा.

इस हार के बाद स्पेनिश कोच गार्डियोला का करीब एक दशक बाद भी यूरोपियन टूर्नामेंट का खिताब जीतने का सपना टूट गया.

वीडियो

गार्डियोला ने हार के बाद कहा, "टीम का चयन करने के लिए मैंने अपना बेस्ट दिया और इस खिताब को जीतने के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का प्रयास किया, जैसा मैं हमेशा करता हूं. पहले हाफ में हमें चेल्सी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा."

गार्डियोला ने माना कि मुकाबले का दूसरे हाफ में उनके बेहतर था. उन्होंने कहा, "चेल्सी जैसी टीम के खिलाफ मुकाबला अपना आसान नहीं है. हमें बॉल को अपने कब्जे में लेने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा."

गार्डियोला ने माना कि मैनचेस्टर सिटी के लिए यह सीजन काफी मुश्किल रहा और वह खिताब जीतने में असफल रही.

चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर जीता चैंपियन्स लीग का खिताब

कोच ने कहा, "वापसी करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. अगले सीजन के लिए अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. महामारी के कारण यह सीजन काफी मुश्किल रहा. इस हार हम सब निराश है लेकिन साथ ही इस शानदार जीत के लिए चेल्सी को बधाई."

पोटरे: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने शनिवार रात यहां चैंपियंस लीग के फाइनल में चेल्सी के हाथों मिली हार पर निराशा व्यक्त की है. चेल्सी ने शनिवार रात यहां पोटरे के एस्टाडियो दो द्रगाओ में काई हावट्र्ज के एकमात्र गोल की मदद से ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर नौ साल में दूसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया.

करीब 14,110 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए एकमात्र विजयी गोल हावट्र्ज ने 42वें मिनट में किया। उन्होंने यह गोल मेसन माउंट पर सुपर पास पर दागा.

इस हार के बाद स्पेनिश कोच गार्डियोला का करीब एक दशक बाद भी यूरोपियन टूर्नामेंट का खिताब जीतने का सपना टूट गया.

वीडियो

गार्डियोला ने हार के बाद कहा, "टीम का चयन करने के लिए मैंने अपना बेस्ट दिया और इस खिताब को जीतने के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का प्रयास किया, जैसा मैं हमेशा करता हूं. पहले हाफ में हमें चेल्सी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा."

गार्डियोला ने माना कि मुकाबले का दूसरे हाफ में उनके बेहतर था. उन्होंने कहा, "चेल्सी जैसी टीम के खिलाफ मुकाबला अपना आसान नहीं है. हमें बॉल को अपने कब्जे में लेने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा."

गार्डियोला ने माना कि मैनचेस्टर सिटी के लिए यह सीजन काफी मुश्किल रहा और वह खिताब जीतने में असफल रही.

चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर जीता चैंपियन्स लीग का खिताब

कोच ने कहा, "वापसी करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. अगले सीजन के लिए अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. महामारी के कारण यह सीजन काफी मुश्किल रहा. इस हार हम सब निराश है लेकिन साथ ही इस शानदार जीत के लिए चेल्सी को बधाई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.