लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने विश्वास व्यक्त किया है कि यूईएफए प्रतियोगिताओं में भाग लेने को लेकर उनकी टीम पर लगा दो साल का प्रतिबंध हट जाएगा.
यूईएफए ने 2012 से 2016 के बीच फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में मैनचेस्टर सिटी पर प्रतिबंध लगा दिया था. मैनचेस्टर सिटी ने यूईएफए के प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट (सीएएस) में अपील की है, जिस पर 13 जुलाई को फैसला आने की उम्मीद है.
मैनचेस्टर सिटी को अपना अगला मुकाबला साउथम्पटन के खिलाफ खेलना है.
गार्डियोला ने मैच की पूर्वसंध्या पर पत्रकारों से कहा,"हम तैयार हैं. लोगों के साथ मुझे भी विश्वास है कि हमें चैंपियंस लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी क्योंकि इन दिनों हम मैदान पर होना चाहते हैं."
उन्होंने कहा,"13 जुलाई को हमें पता चलेगा. उम्मीद है कि क्लब के सभी कार्यकर्ता, खिलाड़ी और स्टाफ आने वाले सालों में क्लब के रूप में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे."
मैनचेस्टर सिटी फिलहाल 32 मैच खेलकर 66 अंकों के साथ ईपीएल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है.