ETV Bharat / sports

ग्रीजमैन का शानदार प्रदर्शन, फ्रांस ने फिर क्रोएशिया को हराया

नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से करारी शिक्सत दी. फ्रांस के लिए एंटोनी ग्रीजमैन, ओलिवर गिरोड और डयोट उपामेकानो ने एक-एक गोल किए, इसके अलावा डोमिनिक लिवाकोविच ने एक आत्मघाती गोल भी किया.

फ्रांस vs क्रोएशिया
फ्रांस vs क्रोएशिया
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 1:05 PM IST

सेंट डेनिस: एंटोनी ग्रीजमैन के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस ने वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाते हुए नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रोएशिया को 4-2 से हराया. ग्रीजमैन ने 43वें मिनट में पहला गोल करने के बाद डयोट उपामेकानो (65वें मिनट) को तीसरा गोल करने में मदद की. वहीं एक अन्य मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हराया.

ग्रीजमैन के पास एक और गोल करने का मौका था लेकिन उन्होंने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी ओलिवर गिरोड को पेनल्टी लेने को कहा जिन्होंने 77वें मिनट में गोल करने में कोई गलती नहीं की. गिरोड अब माइकल प्लाटिनी के नेशनल रिकॉर्ड से केवल एक गोल पीछे हैं. इस बीच डोमिनिक लिवाकोविच (45+1वें मिनट) ने आत्मघाती गोल किया. फ्रांस ग्रुप तीन में पुर्तगाल की बराबरी पर है, लेकिन गोल अंतर में उससे पीछे है.

फ्रांस vs क्रोएशिया
फ्रांस vs क्रोएशिया

एक अन्य मैच में बेल्जियम ने आइसलैंड को 5-1 से हराया जबकि इंग्लैंड ने डेनमार्क से गोलरहित ड्रॉ खेला. नेशन्स लीग के एक अन्य मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन 2-0 से हराया, पुर्तगाल की ओर से दोनों गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किए और 100 से ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले दूसरे फुटबॉलर बने.

  • 🚨 RESULTS 🚨

    Performance of the night was from ______

    🇵🇹 Ronaldo reaches 101-goal landmark with Portugal
    🇫🇷 France win six-goal thriller
    🇧🇪 Batshuayi double helps sink Iceland #NationsLeague

    — UEFA Nations League (@EURO2020) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाफटाइम से कुछ देर पहले 45वें में 35 वर्षीय रोनाल्डो ने फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा. 72वें मिनट में दूसरा गोल दाग उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

सेंट डेनिस: एंटोनी ग्रीजमैन के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस ने वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाते हुए नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रोएशिया को 4-2 से हराया. ग्रीजमैन ने 43वें मिनट में पहला गोल करने के बाद डयोट उपामेकानो (65वें मिनट) को तीसरा गोल करने में मदद की. वहीं एक अन्य मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हराया.

ग्रीजमैन के पास एक और गोल करने का मौका था लेकिन उन्होंने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी ओलिवर गिरोड को पेनल्टी लेने को कहा जिन्होंने 77वें मिनट में गोल करने में कोई गलती नहीं की. गिरोड अब माइकल प्लाटिनी के नेशनल रिकॉर्ड से केवल एक गोल पीछे हैं. इस बीच डोमिनिक लिवाकोविच (45+1वें मिनट) ने आत्मघाती गोल किया. फ्रांस ग्रुप तीन में पुर्तगाल की बराबरी पर है, लेकिन गोल अंतर में उससे पीछे है.

फ्रांस vs क्रोएशिया
फ्रांस vs क्रोएशिया

एक अन्य मैच में बेल्जियम ने आइसलैंड को 5-1 से हराया जबकि इंग्लैंड ने डेनमार्क से गोलरहित ड्रॉ खेला. नेशन्स लीग के एक अन्य मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन 2-0 से हराया, पुर्तगाल की ओर से दोनों गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किए और 100 से ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले दूसरे फुटबॉलर बने.

  • 🚨 RESULTS 🚨

    Performance of the night was from ______

    🇵🇹 Ronaldo reaches 101-goal landmark with Portugal
    🇫🇷 France win six-goal thriller
    🇧🇪 Batshuayi double helps sink Iceland #NationsLeague

    — UEFA Nations League (@EURO2020) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाफटाइम से कुछ देर पहले 45वें में 35 वर्षीय रोनाल्डो ने फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा. 72वें मिनट में दूसरा गोल दाग उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.