ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में पहुंचे ग्रानाडा और विलारियल - यूरोपा लीग news

अंतिम-32 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में विलारियल ने गेरार्ड मोरेनो के दो गोलों की मदद से रेड बुल साल्जबर्ग को 2-1 से हराते हुए 4-1 के एग्रिगेट स्कोर के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

Europa League
Europa League
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:30 PM IST

मैड्रिड : स्पेनिश फुटबॉल में खेलने वाली दो टीमें-विलारियल और ग्रानाडा यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में जगह बनाने में सफल रही हैं.

अंतिम-32 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में विलारियल ने गेरार्ड मोरेनो के दो गोलों की मदद से रेड बुल साल्जबर्ग को 2-1 से हराते हुए 4-1 के एग्रिगेट स्कोर के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

यूरोपा लीग में पहली बार खेल रही ग्रानाडा को हालांकि दूसरे चरण के मुकाबले में नापोली के हाथों 1-2 से हार मिली लेकिन वह 3-2 के एग्रिगेट स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा. उसे पहले चरण के मुकाबले में 2-0 से जीत मिली थी.

इसी तरह एक अन्य मैच में रियल सोसियादाद ने मैनचेस्टर युनाइटेड से 0-0 से बराबरी का मुकाबला खेला लेकिन युनाइटेड 4-0 के एग्रिगेट स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा.

मैड्रिड : स्पेनिश फुटबॉल में खेलने वाली दो टीमें-विलारियल और ग्रानाडा यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में जगह बनाने में सफल रही हैं.

अंतिम-32 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में विलारियल ने गेरार्ड मोरेनो के दो गोलों की मदद से रेड बुल साल्जबर्ग को 2-1 से हराते हुए 4-1 के एग्रिगेट स्कोर के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

यूरोपा लीग में पहली बार खेल रही ग्रानाडा को हालांकि दूसरे चरण के मुकाबले में नापोली के हाथों 1-2 से हार मिली लेकिन वह 3-2 के एग्रिगेट स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा. उसे पहले चरण के मुकाबले में 2-0 से जीत मिली थी.

इसी तरह एक अन्य मैच में रियल सोसियादाद ने मैनचेस्टर युनाइटेड से 0-0 से बराबरी का मुकाबला खेला लेकिन युनाइटेड 4-0 के एग्रिगेट स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.