मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल गोवा के मडगांव में 14 मार्च को खेला जाएगा. फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने रविवार को ये जानकारी दी.
फाइनल मुकाबला मडगांव के फार्तोदा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च को शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.
-
Goa's Jawaharlal Nehru Stadium to host the #HeroISL 2019-20 Final 🙌
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more 👇#LetsFootball https://t.co/HuVIlSMdd6
">Goa's Jawaharlal Nehru Stadium to host the #HeroISL 2019-20 Final 🙌
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2020
Read more 👇#LetsFootball https://t.co/HuVIlSMdd6Goa's Jawaharlal Nehru Stadium to host the #HeroISL 2019-20 Final 🙌
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2020
Read more 👇#LetsFootball https://t.co/HuVIlSMdd6
अंबानी ने कहा,"गोवा आईएसएल फाइनल की मेजबानी का हकदार है. इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि गोवा को अपनी फुटबॉल से प्यार है और हम गोवा के लोगों के लिए फुटबॉल का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला शहर में लाना चाहते हैं."
फार्तोदा का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एफसी गोवा का घरेलू मैदान है. एफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण में शीर्ष पर रहकर एएफसी चैंपियन्स लीग 2021 के ग्रुप चरण में जगह पक्की की.
नीता अंबानी ने कहा,"एफसी गोवा को इस सीजन में देखना बहुत खुशी की बात है. वो लीग के पिछले छह वर्षों में एक शानदार टीम और सबसे अधिक सुसंगत क्लब रही है. एफसी गोवा के कप्तान मंदर, उनके प्रमुख गोल स्कोरर कोरो (फेरान कोरमास) और पूरे टीम को मेरी हार्दिक बधाई."
गोवा के अलावा एटीके, बेंगलुरु एफसी और चेन्नईयन एफसी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.
गोवा ने इससे पहले, 2015 में आईएसएल फाइनल की मेजबानी की थी. फाइनल में चेन्नइयन एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से हराकर खिताब जीता था.