ETV Bharat / sports

गोवा करेगा इंडियन सुपर लीग के फाइनल की मेजबानी

नीता अंबानी ने कहा है कि और हम गोवा के लोगों के लिए फुटबॉल का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला उनके शहर में लाना चाहते हैं.

Indian Super League
Indian Super League
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:21 AM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल गोवा के मडगांव में 14 मार्च को खेला जाएगा. फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने रविवार को ये जानकारी दी.

फाइनल मुकाबला मडगांव के फार्तोदा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च को शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.

अंबानी ने कहा,"गोवा आईएसएल फाइनल की मेजबानी का हकदार है. इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि गोवा को अपनी फुटबॉल से प्यार है और हम गोवा के लोगों के लिए फुटबॉल का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला शहर में लाना चाहते हैं."

फार्तोदा का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एफसी गोवा का घरेलू मैदान है. एफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण में शीर्ष पर रहकर एएफसी चैंपियन्स लीग 2021 के ग्रुप चरण में जगह पक्की की.

इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग

नीता अंबानी ने कहा,"एफसी गोवा को इस सीजन में देखना बहुत खुशी की बात है. वो लीग के पिछले छह वर्षों में एक शानदार टीम और सबसे अधिक सुसंगत क्लब रही है. एफसी गोवा के कप्तान मंदर, उनके प्रमुख गोल स्कोरर कोरो (फेरान कोरमास) और पूरे टीम को मेरी हार्दिक बधाई."

गोवा के अलावा एटीके, बेंगलुरु एफसी और चेन्नईयन एफसी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.

गोवा ने इससे पहले, 2015 में आईएसएल फाइनल की मेजबानी की थी. फाइनल में चेन्नइयन एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से हराकर खिताब जीता था.

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल गोवा के मडगांव में 14 मार्च को खेला जाएगा. फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक अध्यक्षा नीता अंबानी ने रविवार को ये जानकारी दी.

फाइनल मुकाबला मडगांव के फार्तोदा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च को शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.

अंबानी ने कहा,"गोवा आईएसएल फाइनल की मेजबानी का हकदार है. इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि गोवा को अपनी फुटबॉल से प्यार है और हम गोवा के लोगों के लिए फुटबॉल का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला शहर में लाना चाहते हैं."

फार्तोदा का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एफसी गोवा का घरेलू मैदान है. एफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण में शीर्ष पर रहकर एएफसी चैंपियन्स लीग 2021 के ग्रुप चरण में जगह पक्की की.

इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग

नीता अंबानी ने कहा,"एफसी गोवा को इस सीजन में देखना बहुत खुशी की बात है. वो लीग के पिछले छह वर्षों में एक शानदार टीम और सबसे अधिक सुसंगत क्लब रही है. एफसी गोवा के कप्तान मंदर, उनके प्रमुख गोल स्कोरर कोरो (फेरान कोरमास) और पूरे टीम को मेरी हार्दिक बधाई."

गोवा के अलावा एटीके, बेंगलुरु एफसी और चेन्नईयन एफसी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.

गोवा ने इससे पहले, 2015 में आईएसएल फाइनल की मेजबानी की थी. फाइनल में चेन्नइयन एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से हराकर खिताब जीता था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.