बर्लिन: सेर्गे गनार्बी का 19 अंतरराष्ट्रीय मैच में ये 15वां गोल था. इस बीच, जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल न्यूएर का ये 98वां मैच था. इससे पहले, जर्मनी की ओर से गनार्बी ने पहले हाफ में ही 16वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. जर्मनी ने पहले हाफ तक इस बढ़त को कायम रखा और रोमानिया को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.
-
𝟲 points from 𝟲 🙌#DieMannschaft #ROUGER pic.twitter.com/6bawjdLQGO
— Germany (@DFB_Team_EN) March 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝟲 points from 𝟲 🙌#DieMannschaft #ROUGER pic.twitter.com/6bawjdLQGO
— Germany (@DFB_Team_EN) March 28, 2021𝟲 points from 𝟲 🙌#DieMannschaft #ROUGER pic.twitter.com/6bawjdLQGO
— Germany (@DFB_Team_EN) March 28, 2021
दूसरे हॉफ में जहां जर्मनी ने बढ़त बनाने की कोशिश की, वहीं रोमानिया बराबरी हासिल करने की कोशिश करता रहा. दूसरे हाफ में हालांकि दोनों टीमें ही गोल नहीं कर सकी और जर्मनी ने यह मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें- कजाखस्तान को हराकर फ्रांस ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में पहली जीत दर्ज की
जर्मनी के कोच जोआकिम लोएव ने कहा, "हमने गेंद से अच्छा काम किया और इस मैच को जीता. अगर आप विकट स्थिति में है तो कनवरजन आपको मौके दिलाता है. हम अगर दूसरा गोल करते तो मुकाबले को आसाम बना सकते थे."