नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग का आयोजन करने वाली फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने अपना दूसरा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट-आईएसएल चिल्ड्रेंस लीग के लॉन्च की घोषणा की है.
आईएसएल चिल्ड्रेंस लीग का लोगो इस लीग का लक्ष्य होगा भारत में ग्रास रूट लेवल पर फुटबॉल में काम करना जिससे भविष्य में भारतीय टीम टैलेंट मिल सके. बता दें कि एफएसडीएल की प्रमुख नीता अम्बानी की सोच आईएसएल चिल्ड्रेंस लीग की घोषणा अगस्त 2019 में की गई थी. इस लीग में 6 से 12 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे और इसके माध्यम से भारतीय फुटबॉल के आने वाले सितारों की खोज की जाएगी.इस लीग की शुरूआत को लेकर एक प्लान शेयर किया गया है जिसके मुताबिक पहले साल में आईएसएल चिल्ड्रेंस लीग का आयोजन पश्चिम बंगाल, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में किया जाएगा. इसके तहत चार कटेगरी (अंडर - 6, अंडर - 8, अंडर - 10 और अंडर - 12) में 14 हजार से अधिक बच्चों के पंजीकरण किया गया है.
ये सीजन मार्च 2020 में समाप्त होगा. वहीं प्लान के मुताबिक अगले तीन सालों में एफएसडीएल के इस चिल्ड्रेंस लीग को 12 राज्यों तक विस्तारित करने की है और इसके तहत 40 हजार से अधिक बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा.
इस पूरे प्लान में भारतीय फुटबॉल के स्ट्रक्चर को सुधारने की कोशिश होगी जिससे आगे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम की तरह भारतीय फुटबॉल टीम को भी टैलेंट मिल सके जो अंतरराष्ट्रीय स्थर पर भारत का प्रतिनिधत्व कर सके.