ETV Bharat / sports

UEFA नेशंस लीग : एम्बाप्पे के गोल से जीता फ्रांस - Belgium

यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन के उपर फ्रांस को जीत दिलाने के बाद कीलियन एम्बाप्पे ने कहा ये आसान नहीं था, लेकिन अंत में परिणाम सबसे महत्वपूर्ण है.

एम्बाप्पे
एम्बाप्पे
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:56 PM IST

स्टॉकहोम: पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के एकमात्र विजयी गोल की मदद से फ्रांस ने स्टॉकहोम खेले गए यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 1-0 से हरा दिया. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 41वें मिनट में गोल दागा. एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए 14वां गोल था.

मैच के बाद एम्बाप्पे ने कहा, "ये एक कठिन मैच था और हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी. ये आसान नहीं था, लेकिन भविष्य में ये बेहतर हो सकता है. परिणाम सबसे महत्वपूर्ण है."

  • 🚨 𝗥𝗘𝗦𝗨𝗟𝗧𝗦 🚨

    The best performance was by ______#NationsLeague

    — UEFA Nations League (@EURO2020) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैच के 77वें मिनट में एम्बाप्पे चोटिल भी हो गए. वो अगस्त में ही टखने की चोट से उबरे हैं और उन्होंने कहा कि मैच के बाद ये चोट उन्हें थोड़ा परेशान कर रहा था.

एम्बाप्पे ने कहा, "ये थोड़ा दर्द भरा है. मैंने इसे देखा है और ये धीरे धीरे बेहतर होगा. क्रोएशिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हम इससे उबर जाएंगे. हम काम करने जा रहे हैं. ये कोच है तय करेगा कि मैं खेलूंगा या नहीं."

फ्रांस की टीम के साथ कीलियन एम्बाप्पे
फ्रांस की टीम के साथ कीलियन एम्बाप्पे

अन्य मुकाबलों में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी. पुर्तगाल के लिए जोआओ, सेंसेलो, डिएगो जोटा, जोआओ फेलिक्स और आंद्रे सिल्वा ने गोल दागे.

इस मैच में पुर्तगाल को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी खल रही थी, जो पैर के अंगूठे में संक्रमण के कारण नहीं खेल रहे थे.

  • 🇵🇹 Reigning champions Portugal start the new campaign in style, winning 4-1 against Croatia...

    ⚽️ João Cancelo
    ⚽️ Diogo Jota
    ⚽️ João Félix
    ⚽️ André Silva #NationsLeague pic.twitter.com/cyg3C1MXG9

    — UEFA Nations League (@EURO2020) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूईएफए नेशंस लीग के एक अन्य मैच में रहीम स्टरलिंग द्वारा अंतिम समय में पेनाल्टी पर किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने आइसलैंड को 1-0 से हरा दिया. स्टरलिंग ने ये गोल पेनाल्टी पर किया.

वहीं, बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-0 से जबकि इंग्लैंड ने आइसलैंड को 1-0 से हराया.

स्टॉकहोम: पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के एकमात्र विजयी गोल की मदद से फ्रांस ने स्टॉकहोम खेले गए यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 1-0 से हरा दिया. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 41वें मिनट में गोल दागा. एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए 14वां गोल था.

मैच के बाद एम्बाप्पे ने कहा, "ये एक कठिन मैच था और हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी. ये आसान नहीं था, लेकिन भविष्य में ये बेहतर हो सकता है. परिणाम सबसे महत्वपूर्ण है."

  • 🚨 𝗥𝗘𝗦𝗨𝗟𝗧𝗦 🚨

    The best performance was by ______#NationsLeague

    — UEFA Nations League (@EURO2020) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैच के 77वें मिनट में एम्बाप्पे चोटिल भी हो गए. वो अगस्त में ही टखने की चोट से उबरे हैं और उन्होंने कहा कि मैच के बाद ये चोट उन्हें थोड़ा परेशान कर रहा था.

एम्बाप्पे ने कहा, "ये थोड़ा दर्द भरा है. मैंने इसे देखा है और ये धीरे धीरे बेहतर होगा. क्रोएशिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हम इससे उबर जाएंगे. हम काम करने जा रहे हैं. ये कोच है तय करेगा कि मैं खेलूंगा या नहीं."

फ्रांस की टीम के साथ कीलियन एम्बाप्पे
फ्रांस की टीम के साथ कीलियन एम्बाप्पे

अन्य मुकाबलों में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी. पुर्तगाल के लिए जोआओ, सेंसेलो, डिएगो जोटा, जोआओ फेलिक्स और आंद्रे सिल्वा ने गोल दागे.

इस मैच में पुर्तगाल को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी खल रही थी, जो पैर के अंगूठे में संक्रमण के कारण नहीं खेल रहे थे.

  • 🇵🇹 Reigning champions Portugal start the new campaign in style, winning 4-1 against Croatia...

    ⚽️ João Cancelo
    ⚽️ Diogo Jota
    ⚽️ João Félix
    ⚽️ André Silva #NationsLeague pic.twitter.com/cyg3C1MXG9

    — UEFA Nations League (@EURO2020) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूईएफए नेशंस लीग के एक अन्य मैच में रहीम स्टरलिंग द्वारा अंतिम समय में पेनाल्टी पर किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने आइसलैंड को 1-0 से हरा दिया. स्टरलिंग ने ये गोल पेनाल्टी पर किया.

वहीं, बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-0 से जबकि इंग्लैंड ने आइसलैंड को 1-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.