ETV Bharat / sports

नेशंस लीग : फ्रांस की जीत में चमके एम्बाप्पे, क्रोएशिया को हराया - कीलियन एम्बाप्पे News

नेशंस लीग में फ्रांस की जीत में चमके कीलियन एम्बाप्पे. फ्रांस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रोएशिया को 2-1 से हराया.

Kylian Mbappe
Kylian Mbappe
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:43 PM IST

जगरेब: कीलियन एम्बाप्पे के विजयी गोल की मदद से मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने नेशंस लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए 2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए यह 16वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था. उन्होंने मैच के 79वें मिनट में लुकास डिगने के शानदार पास पर गोल करके फ्रांस को जीत दिलाई.

एम्बाप्पे के अलावा बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी एंटोनियो ग्रिजमैन ने आठवें मिनट में फ्रांस के लिए मैच का पहला गोल दागा. वहीं, क्रोएशिया के लिए एकमात्र गोल एवर्टन के पूर्व मिडफील्डर व्लासिक ने 64वें मिनट में किया.

क्रोएशिया के पास इंजुरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका था, लेकिन लिसेस्टर सिटी के पूर्व स्ट्राइकर आंद्रेज करामेरिक का शॉट बॉक्स के बाहर से निकल गया.

Kylian Mbappe
कीलियन एम्बाप्पे

फ्रांस की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है और इसमें उसने छह बार क्रोएशिया को मात दी है. इस जीत के बाद फ्रांस चार मैचों से 10 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं क्रोएशिया के तीन अंक है.

क्रोएशिया को पिछले 20 मैचों में पहली बार घर में हार का सामना करना पड़ा है.

जगरेब: कीलियन एम्बाप्पे के विजयी गोल की मदद से मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने नेशंस लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए 2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए यह 16वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था. उन्होंने मैच के 79वें मिनट में लुकास डिगने के शानदार पास पर गोल करके फ्रांस को जीत दिलाई.

एम्बाप्पे के अलावा बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी एंटोनियो ग्रिजमैन ने आठवें मिनट में फ्रांस के लिए मैच का पहला गोल दागा. वहीं, क्रोएशिया के लिए एकमात्र गोल एवर्टन के पूर्व मिडफील्डर व्लासिक ने 64वें मिनट में किया.

क्रोएशिया के पास इंजुरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका था, लेकिन लिसेस्टर सिटी के पूर्व स्ट्राइकर आंद्रेज करामेरिक का शॉट बॉक्स के बाहर से निकल गया.

Kylian Mbappe
कीलियन एम्बाप्पे

फ्रांस की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है और इसमें उसने छह बार क्रोएशिया को मात दी है. इस जीत के बाद फ्रांस चार मैचों से 10 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं क्रोएशिया के तीन अंक है.

क्रोएशिया को पिछले 20 मैचों में पहली बार घर में हार का सामना करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.