जगरेब: कीलियन एम्बाप्पे के विजयी गोल की मदद से मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने नेशंस लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए 2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए यह 16वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था. उन्होंने मैच के 79वें मिनट में लुकास डिगने के शानदार पास पर गोल करके फ्रांस को जीत दिलाई.
-
🇫🇷 Kylian Mbappé has been directly involved in 17 goals in his last 16 games for club & country (⚽️1⃣4⃣, 🅰️3⃣)#NationsLeague pic.twitter.com/V1zgRTgr0y
— UEFA Nations League (@EURO2020) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇫🇷 Kylian Mbappé has been directly involved in 17 goals in his last 16 games for club & country (⚽️1⃣4⃣, 🅰️3⃣)#NationsLeague pic.twitter.com/V1zgRTgr0y
— UEFA Nations League (@EURO2020) October 15, 2020🇫🇷 Kylian Mbappé has been directly involved in 17 goals in his last 16 games for club & country (⚽️1⃣4⃣, 🅰️3⃣)#NationsLeague pic.twitter.com/V1zgRTgr0y
— UEFA Nations League (@EURO2020) October 15, 2020
एम्बाप्पे के अलावा बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी एंटोनियो ग्रिजमैन ने आठवें मिनट में फ्रांस के लिए मैच का पहला गोल दागा. वहीं, क्रोएशिया के लिए एकमात्र गोल एवर्टन के पूर्व मिडफील्डर व्लासिक ने 64वें मिनट में किया.
क्रोएशिया के पास इंजुरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका था, लेकिन लिसेस्टर सिटी के पूर्व स्ट्राइकर आंद्रेज करामेरिक का शॉट बॉक्स के बाहर से निकल गया.
फ्रांस की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है और इसमें उसने छह बार क्रोएशिया को मात दी है. इस जीत के बाद फ्रांस चार मैचों से 10 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं क्रोएशिया के तीन अंक है.
क्रोएशिया को पिछले 20 मैचों में पहली बार घर में हार का सामना करना पड़ा है.