बार्सिलोना : बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने बताया कि सेंटर बैक डिफेंडर जेरार्ड पिके, गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगेन, मिडफील्डर फ्रेंकी डि जोंग और डिफेंडर क्लेमेंट लेंगलेट के अनुबंध बढ़ा दिए हैं.
बार्सिलोना ने कहा कि कई हफ्तों तक चली बातचीत के बाद अनुबंध बढ़ाने की शर्तों पर सहमति बनी और कोरोना वायरस महामारी के चलते वित्तीय समस्याओं के कारण इसमें अस्थाई वेतन समायोजन भी शामिल है.
तैंतीस साल के पिके का अनुबंध अब जून 2024 तक रहेगा. बार्सिलोना ने कहा कि यह अनुबंध विस्तार इस शर्त पर है कि यह डिफेंडर अगले सत्र से निश्चित संख्या में मैच खेलेगा. क्लब ने हालांकि मैचों की संख्या नहीं बताई.
टेर स्टेगेन का अनुबंध जून 2025 तक बढ़ाया गया है जबकि लेंगलेट और डि जोंग जून 2026 तक टीम के साथ रहेंगे.
बता दें कि चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लियोनल मेसी की बार्सिलोना की टीम ने शानदार शुरुआत की. मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागा जिससे हंगरी के फेरेंकवारोस के खिलाफ बार्सिलोना ने 5-1 की आसान जीत दर्ज की.
बार्सिलोना की टीम यूरोप की इस शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के पिछले सत्र के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 की करारी हार से उबरने की कोशिशों में जुटी है.