ETV Bharat / sports

कोरोना का कहर जारी, इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई

author img

By

Published : May 28, 2020, 5:04 PM IST

ईपीएल ने कहा कि तीन क्लबों में चार और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. उन क्लबों ने हालांकि संक्रमित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है.

EPL
EPLEPL

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने लीग में चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है, जिससे अब यहां कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. ईपीएल ने कहा कि तीन क्लबों में चार और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. उन क्लबों ने हालांकि कोविड-19 संक्रमित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है.

प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि सोमवार और मंगलवार को 1008 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ की कोविड-19 टेस्ट हुई है, जिसमें से तीन क्लब के चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं."

ईपीएल ने कहा, "पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ को अब सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है."

English Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग

इससे पहले, 19 से 22 मई तक 996 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें दो क्लबों के दो टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे. उससे पहले भी 17-18 मई को 748 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ का टेस्ट किया गया था, जिसमें तीन क्लबों के छह मामले पॉजिटिव पाए गए थे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीमों ने कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग शुरू करने को कथित तौर पर अपनी मंजूरी दे दी है. इससे इंग्लैंड में फुटबॉल लीग शुरू होने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है. कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियां मार्च से ही स्थगित हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियर लीग के क्लबों ने फिर से कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग शुरू करने को मंजूरी देने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है.

खिलाड़ियों ने इससे पहले व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया था और पिछले सप्ताह ही उन्होंने छोटे छोटे समूहों में अभ्यास करना शुरू किया था.

बता दें कि वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों कीसंख्या 5,792,179 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 3,57,467 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना के संक्रमण से 2,498,707 लोग ठीक हो चुके हैं.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने लीग में चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है, जिससे अब यहां कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. ईपीएल ने कहा कि तीन क्लबों में चार और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. उन क्लबों ने हालांकि कोविड-19 संक्रमित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है.

प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग इस बात की पुष्टि करता है कि सोमवार और मंगलवार को 1008 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ की कोविड-19 टेस्ट हुई है, जिसमें से तीन क्लब के चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं."

ईपीएल ने कहा, "पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ को अब सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है."

English Premier League
इंग्लिश प्रीमियर लीग

इससे पहले, 19 से 22 मई तक 996 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें दो क्लबों के दो टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे. उससे पहले भी 17-18 मई को 748 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ का टेस्ट किया गया था, जिसमें तीन क्लबों के छह मामले पॉजिटिव पाए गए थे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीमों ने कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग शुरू करने को कथित तौर पर अपनी मंजूरी दे दी है. इससे इंग्लैंड में फुटबॉल लीग शुरू होने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है. कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियां मार्च से ही स्थगित हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियर लीग के क्लबों ने फिर से कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग शुरू करने को मंजूरी देने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है.

खिलाड़ियों ने इससे पहले व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया था और पिछले सप्ताह ही उन्होंने छोटे छोटे समूहों में अभ्यास करना शुरू किया था.

बता दें कि वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों कीसंख्या 5,792,179 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 3,57,467 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना के संक्रमण से 2,498,707 लोग ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.