ETV Bharat / sports

भ्रष्टाचार के मामले में FIFA के पूर्व अधिकारी पाए गए दोषी, PSG प्रमुख हुए बरी - FIFA NEWS

फीफा के पूर्व अधिकारी जेरोम वाल्के को इटली और यूनान में विश्व कप प्रसारण करार के जाली दस्तावेज तैयार कराने के मामले में दोषी पाया गया.

जेरोम वाल्के
जेरोम वाल्के
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:43 AM IST

बेलिनजोना : फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी को शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया गया लेकिन फुटबॉल क्लब पेरिस समेंट जर्मेन (पीएसजी) के अध्यक्ष को बरी कर दिया गया.

जेरोम वाल्के को इटली और यूनान में विश्व कप प्रसारण करार के जाली दस्तावेज तैयार कराने के मामले में दोषी पाया गया. उन्हें हालांकि 2007-2015 तक फीफा महासचिव रहने के दौरान रिश्वत लेने और आपराधिक कुप्रबंधन के आरोपों से बरी किया गया.

जेरोम वाल्के
जेरोम वाल्के

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता : बेन स्टोक्स

वाल्को को 120 की निलंबित सजा सुनाई गई है और उन्हें फीफा को 17 लाख 50 हजार यूरो (20 लाख डॉलर) का भुगतान करने को कहा गया है. अभियोजक पक्ष ने तीन साल की सजा की मांग की थी.

पीएसजी अध्यक्ष नसिर अल खेलाफी को हालांकि वाल्को को आपराधिक कुप्रबंधन के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया गया.

बेलिनजोना : फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी को शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया गया लेकिन फुटबॉल क्लब पेरिस समेंट जर्मेन (पीएसजी) के अध्यक्ष को बरी कर दिया गया.

जेरोम वाल्के को इटली और यूनान में विश्व कप प्रसारण करार के जाली दस्तावेज तैयार कराने के मामले में दोषी पाया गया. उन्हें हालांकि 2007-2015 तक फीफा महासचिव रहने के दौरान रिश्वत लेने और आपराधिक कुप्रबंधन के आरोपों से बरी किया गया.

जेरोम वाल्के
जेरोम वाल्के

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता : बेन स्टोक्स

वाल्को को 120 की निलंबित सजा सुनाई गई है और उन्हें फीफा को 17 लाख 50 हजार यूरो (20 लाख डॉलर) का भुगतान करने को कहा गया है. अभियोजक पक्ष ने तीन साल की सजा की मांग की थी.

पीएसजी अध्यक्ष नसिर अल खेलाफी को हालांकि वाल्को को आपराधिक कुप्रबंधन के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.