ETV Bharat / sports

एफसी बार्सिलोना पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सैमुअल एटो ने फुटबॉल से लिया संन्यास

स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी है. सैमुअल इंग्लिश क्लब चेल्सी और एवर्टन के लिए भी खेले.

samuel
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:50 PM IST

दोहा : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और कैमरून की राष्ट्रीय टीम से खेल चुके स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 38 वर्षीय एटो 2018 से कतर स्थित क्लब कतर एससी से खेल रहे थे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैमरून के लिए सबसे अधिक 56 गोल किए हैं.

वे तीन बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब भी चुके हैं.

एटो ने इंस्टाग्राम पर अपने सन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "सफर समाप्त. मैं नई चुनौती की अग्रसर हूं. आप सभी का धन्यवाद."

देखिए वीडियो

वर्ष 1997 में एटो सबसे पहले यूरोप आए. उन्हें स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने खरीदा था. हालांकि वे तीन सीजन लोन पर क्लब से बाहर रहे और 2000 में रियल मालोरका में शामिल हुए.चार बार साल बाद वे बार्सिलोना में शामिल हुए. बार्सिलोना के साथ उन्होंने ट्रेबल जीता। वह दिग्गज कोच पेप गॉर्डियोला की महान टीम का अहम हिस्सा थे.

सैमुअल एटो
सैमुअल एटो

यह भी पढ़े- यूरो क्वालीफायर्स : बेल्जियम ने सैन मरिनो को हराया

इसके बाद, वे इटली के क्लब इंटर मिलान में शामिल हुए. वहां भी एटो ने ट्रेबल जीता. वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो बार ट्रेबल जीता.

एटो इतिहास में केवल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने दो अलग-अलग क्लबों के साथ लगातार दो बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है. वे इंग्लिश क्लब चेल्सी और एवर्टन के लिए भी खेले.

दोहा : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और कैमरून की राष्ट्रीय टीम से खेल चुके स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 38 वर्षीय एटो 2018 से कतर स्थित क्लब कतर एससी से खेल रहे थे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैमरून के लिए सबसे अधिक 56 गोल किए हैं.

वे तीन बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब भी चुके हैं.

एटो ने इंस्टाग्राम पर अपने सन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "सफर समाप्त. मैं नई चुनौती की अग्रसर हूं. आप सभी का धन्यवाद."

देखिए वीडियो

वर्ष 1997 में एटो सबसे पहले यूरोप आए. उन्हें स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने खरीदा था. हालांकि वे तीन सीजन लोन पर क्लब से बाहर रहे और 2000 में रियल मालोरका में शामिल हुए.चार बार साल बाद वे बार्सिलोना में शामिल हुए. बार्सिलोना के साथ उन्होंने ट्रेबल जीता। वह दिग्गज कोच पेप गॉर्डियोला की महान टीम का अहम हिस्सा थे.

सैमुअल एटो
सैमुअल एटो

यह भी पढ़े- यूरो क्वालीफायर्स : बेल्जियम ने सैन मरिनो को हराया

इसके बाद, वे इटली के क्लब इंटर मिलान में शामिल हुए. वहां भी एटो ने ट्रेबल जीता. वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो बार ट्रेबल जीता.

एटो इतिहास में केवल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने दो अलग-अलग क्लबों के साथ लगातार दो बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है. वे इंग्लिश क्लब चेल्सी और एवर्टन के लिए भी खेले.

Intro:Body:



एफसी बार्सिलोना पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सैमुअल एटो ने फुटबॉल से लिया संन्यास



 











स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी है. सैमुअल इंग्लिश क्लब चेल्सी और एवर्टन के लिए भी खेले.





दोहा : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और कैमरून की राष्ट्रीय टीम से खेल चुके स्ट्राइकर सैमुअल एटो ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 38 वर्षीय एटो 2018 से कतर स्थित क्लब कतर एससी से खेल रहे थे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैमरून के लिए सबसे अधिक 56 गोल किए हैं.

वे तीन बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब भी चुके हैं.

एटो ने इंस्टाग्राम पर अपने सन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "सफर समाप्त. मैं नई चुनौती की अग्रसर हूं. आप सभी का धन्यवाद."

वर्ष 1997 में एटो सबसे पहले यूरोप आए. उन्हें स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने खरीदा था. हालांकि वे तीन सीजन लोन पर क्लब से बाहर रहे और 2000 में रियल मालोरका में शामिल हुए.

चार बार साल बाद वे बार्सिलोना में शामिल हुए. बार्सिलोना के साथ उन्होंने ट्रेबल जीता। वह दिग्गज कोच पेप गॉर्डियोला की महान टीम का अहम हिस्सा थे.

इसके बाद, वे इटली के क्लब इंटर मिलान में शामिल हुए. वहां भी एटो ने ट्रेबल जीता. वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो बार ट्रेबल जीता.

एटो इतिहास में केवल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने दो अलग-अलग क्लबों के साथ लगातार दो बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है. वे इंग्लिश क्लब चेल्सी और एवर्टन के लिए भी खेले.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.