ETV Bharat / sports

फीफा रैंकिंग: भारतीय पुरुष टीम 105वें स्थान पर कायम

फीफा ने एक बयान में कहा, "पिछले संस्करण के बाद से अब तक केवल एक ही मैच खेला गया है, जोकि बहरीन और यूक्रेन के बीच खेला गया था और जिसमें दोनों टीमें 1-1 से ड्रॉ रही थी. टॉप-50 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बेल्जियम टॉप पर कायम है. उसके बाद फ्रांस और फिर ब्राजील है."

Football world rankings: Indian mens team retain 105th position
Football world rankings: Indian mens team retain 105th position
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:40 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 105वें स्थान पर कायम हैं. वहीं, महिलाओं की टीम को पिछले महीने जारी रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ था और वे 57वें स्थान पर खिसक गई थी.

फीफा ने एक बयान में कहा, "पिछले संस्करण के बाद से अब तक केवल एक ही मैच खेला गया है, जोकि बहरीन और यूक्रेन के बीच खेला गया था और जिसमें दोनों टीमें 1-1 से ड्रॉ रही थी. टॉप-50 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बेल्जियम टॉप पर कायम है. उसके बाद फ्रांस और फिर ब्राजील है."

इंग्लैड चौथे और पुर्तगाल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर विराजमान है जबकि जर्मनी दूसरे और नीदरलैंडस तीसरे स्थान पर है.

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 105वें स्थान पर कायम हैं. वहीं, महिलाओं की टीम को पिछले महीने जारी रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ था और वे 57वें स्थान पर खिसक गई थी.

फीफा ने एक बयान में कहा, "पिछले संस्करण के बाद से अब तक केवल एक ही मैच खेला गया है, जोकि बहरीन और यूक्रेन के बीच खेला गया था और जिसमें दोनों टीमें 1-1 से ड्रॉ रही थी. टॉप-50 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बेल्जियम टॉप पर कायम है. उसके बाद फ्रांस और फिर ब्राजील है."

इंग्लैड चौथे और पुर्तगाल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर विराजमान है जबकि जर्मनी दूसरे और नीदरलैंडस तीसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.