ETV Bharat / sports

ओडिशा एफसी ने डियास को सहायक कोच नियुक्त किया - ओडिशा एफसी

36 साल के डियास का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है. अपने करियर के दौरान भारतीय टीम के लिए बेतहरीन प्रदर्शन करने वाले डियास एयर इंडिया, महिंद्रा युनाइटेड, चर्चिल ब्रदर्स, दिल्ली डायनामोज और मुंबई एफसी से खेल चुके हैं.

Steven Dias
Steven Dias
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:29 PM IST

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने भारतीय टीम के पूर्व मिडफील्डर स्टीवन डियास को लीग के सातवें सीजन से पहले अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है. 36 साल के डियास का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है. ISL के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर के तीसरे सप्ताह से होगी.

Odisha FC
स्टीवन डियास

अपने करियर के दौरान भारतीय टीम के लिए बेतहरीन प्रदर्शन करने वाले डियास एयर इंडिया, महिंद्रा युनाइटेड, चर्चिल ब्रदर्स, दिल्ली डायनामोज और मुंबई एफसी से खेल चुके हैं. वो पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी के सहायक कोच थे.

डियास ने कहा, " मैं सीजन से पहले सकारात्मक उपलब्धि के लिए टीम के साथ कड़ी मेहनत करने की उम्मीद कर रहा हूं. अब मैं बस चीजों को पाने और सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं. मेरी क्षमताओं में विश्वास रखने के लिए प्रबंधन का मेरा तहेदिल से शुक्रिया."

Odisha FC
स्टीवन डियास का सीनियर करियर

इससे पहले ओडिशा एफसी ने सातवें सीजन के लिए रोजेरियो रामोस को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया था. भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रामोस ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है.

46 साल के इस कोच ने कई पेशेवर गोल्फ क्लबों के साथ काम किया है जिनमें एसी सांटो आंद्रे एसपी, ब्राजील में ईसी नोवा हैमबर्गो, भारत में महिंद्रा युनाइटेड, वास्को स्पोर्टस क्लब दक्षिण कोरिया में यंग अकादमी, सायपरस में एनईए सालामिना जैसे क्लबों के नाम शामिल हैं.

Odisha FC
Odisha FC का लोगो

गोलकीपिंग कोच की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, "मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे. उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है. उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है."

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने भारतीय टीम के पूर्व मिडफील्डर स्टीवन डियास को लीग के सातवें सीजन से पहले अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है. 36 साल के डियास का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है. ISL के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर के तीसरे सप्ताह से होगी.

Odisha FC
स्टीवन डियास

अपने करियर के दौरान भारतीय टीम के लिए बेतहरीन प्रदर्शन करने वाले डियास एयर इंडिया, महिंद्रा युनाइटेड, चर्चिल ब्रदर्स, दिल्ली डायनामोज और मुंबई एफसी से खेल चुके हैं. वो पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी के सहायक कोच थे.

डियास ने कहा, " मैं सीजन से पहले सकारात्मक उपलब्धि के लिए टीम के साथ कड़ी मेहनत करने की उम्मीद कर रहा हूं. अब मैं बस चीजों को पाने और सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं. मेरी क्षमताओं में विश्वास रखने के लिए प्रबंधन का मेरा तहेदिल से शुक्रिया."

Odisha FC
स्टीवन डियास का सीनियर करियर

इससे पहले ओडिशा एफसी ने सातवें सीजन के लिए रोजेरियो रामोस को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया था. भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रामोस ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है.

46 साल के इस कोच ने कई पेशेवर गोल्फ क्लबों के साथ काम किया है जिनमें एसी सांटो आंद्रे एसपी, ब्राजील में ईसी नोवा हैमबर्गो, भारत में महिंद्रा युनाइटेड, वास्को स्पोर्टस क्लब दक्षिण कोरिया में यंग अकादमी, सायपरस में एनईए सालामिना जैसे क्लबों के नाम शामिल हैं.

Odisha FC
Odisha FC का लोगो

गोलकीपिंग कोच की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, "मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे. उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है. उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.