ETV Bharat / sports

VIDEO: FA कप के दौरान आतिशबाजी के चलते 15 मिनट तक रोका गया मैच, जानिए वजह - Football news

ये आतिशबाजी 15 मिनट तक चली जिसके चलते रेफरी माइक डीन को FA कप के तीसरे दौर के मुकाबले को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Firework display stops play during West Ham's FA Cup match
Firework display stops play during West Ham's FA Cup match
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:39 PM IST

स्टॉकपोर्ट: FA कप में सोमवार रात एजले पार्क में आतिशबाजी होने के चलते वेस्ट हैम यूनाइटेड और स्टॉकपोर्ट काउंटी के बीच खेले जा रहे मैच को मैच रेफरी द्वारा रोक दिया गया.

बता दें कि इस मैच के दौरान वेस्ट हैम यूनाइटेड ने स्टॉकपोर्ट काउंटी पर 1-0 से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: बर्फ से ढका खुबसूरत एटलेटिको मेड्रिड स्टेडियम, देखिए VIDEO

ये आतिशबाजी 15 मिनट तक चली जिसके चलते रेफरी माइक डीन को तीसरे दौर के मुकाबले को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.

मैच अधिकारी ने खिलाड़ियों को ठहराव देने के अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया, वहीं उन्होंने इस मामले में दोनों कप्तानों से भी बात की.

बाद में स्थानीय मीडिया में इसका कारण सामने आया.

ये भी पढ़े: 54 साल की उम्र में जापान की J लीग में फुटबॉल खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी, देखिए VIDEO

दरअसल, स्टॉकपोर्ट में एक 15 वर्षीय लड़के को सम्मान देने के चलते ये आतिशबाजी की जी रही थी जो एक अस्पताल में गंभीर हालत में है क्योंकि वो बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन एक पुलिस की कार से टकरा गया था.

स्टॉकपोर्ट: FA कप में सोमवार रात एजले पार्क में आतिशबाजी होने के चलते वेस्ट हैम यूनाइटेड और स्टॉकपोर्ट काउंटी के बीच खेले जा रहे मैच को मैच रेफरी द्वारा रोक दिया गया.

बता दें कि इस मैच के दौरान वेस्ट हैम यूनाइटेड ने स्टॉकपोर्ट काउंटी पर 1-0 से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: बर्फ से ढका खुबसूरत एटलेटिको मेड्रिड स्टेडियम, देखिए VIDEO

ये आतिशबाजी 15 मिनट तक चली जिसके चलते रेफरी माइक डीन को तीसरे दौर के मुकाबले को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.

मैच अधिकारी ने खिलाड़ियों को ठहराव देने के अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया, वहीं उन्होंने इस मामले में दोनों कप्तानों से भी बात की.

बाद में स्थानीय मीडिया में इसका कारण सामने आया.

ये भी पढ़े: 54 साल की उम्र में जापान की J लीग में फुटबॉल खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी, देखिए VIDEO

दरअसल, स्टॉकपोर्ट में एक 15 वर्षीय लड़के को सम्मान देने के चलते ये आतिशबाजी की जी रही थी जो एक अस्पताल में गंभीर हालत में है क्योंकि वो बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन एक पुलिस की कार से टकरा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.