ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस के प्रकोप से संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल राउंड स्थगित - एआईएफएफ

एआईएफएफ ने संतोष ट्रॉफी 2019-20 के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी राज्य संघों को जानकारी दी है कि चैंपियनशिप के राउंड को कोरोना वायरस के खतरे की वजह से टाल दिया है.

Santosh Trophy
Santosh Trophy
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: मिजोरम की राजधानी आइजोल में आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल राउंड को कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर टाल दिया गया है.

सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में परामर्श जारी होने के बाद ये निर्णय लिया गया. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने चैंपियनशिप के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी राज्य संघों को इस निर्णय की जानकारी दी है.

एआईएफएफ का पत्र
एआईएफएफ का पत्र

इससे पहले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया. आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब ये टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा.

कोरोना वायरस से प्रभावित खेल
कोरोना वायरस से प्रभावित खेल

कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं. इस वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की जान गई है और 1.14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

ट्वीट
ट्वीट

कोरोना वायरस का असर इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 20वें संस्करण और लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक (एलएमआईएफडब्ल्यू) पर भी पड़ा है और इन्हें फिलहाल स्थगित करना पड़ा है. आईफा के आयोजकों ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम की तारीख बदलने का निर्णय किया है जो इंदौर में 27 से 29 मार्च तक होना था.

नई दिल्ली: मिजोरम की राजधानी आइजोल में आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल राउंड को कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर टाल दिया गया है.

सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में परामर्श जारी होने के बाद ये निर्णय लिया गया. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने चैंपियनशिप के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी राज्य संघों को इस निर्णय की जानकारी दी है.

एआईएफएफ का पत्र
एआईएफएफ का पत्र

इससे पहले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया. आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब ये टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा.

कोरोना वायरस से प्रभावित खेल
कोरोना वायरस से प्रभावित खेल

कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं. इस वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की जान गई है और 1.14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

ट्वीट
ट्वीट

कोरोना वायरस का असर इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 20वें संस्करण और लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक (एलएमआईएफडब्ल्यू) पर भी पड़ा है और इन्हें फिलहाल स्थगित करना पड़ा है. आईफा के आयोजकों ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम की तारीख बदलने का निर्णय किया है जो इंदौर में 27 से 29 मार्च तक होना था.

Last Updated : Mar 11, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.