अहमदाबाद : फीफा के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों के साथ 2020 में भारत में होने वाले फीफा यू-17 महिला विश्व कप के मेजबान शहरों में शामिल चौथे शहर अहमदाबाद का दौरा किया और टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर खुशी जताई.
फीफा प्रोजेक्ट लीज फॉर द टूर्नामेंट ओलिवर वोग ने कहा, "ये एक शानदार स्टेडियम है और हम अहमदाबाद की तैयारियों से खुश हैं. हमें सुधार करने हैं, लेकिन बाकी सबकुछ काफी ठीक है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि फीफा विश्व कप यहां काफी सफल रहेगा."
ये भी पढ़े- आज से शुरू होगा आई लीग का 13वां सीजन, मोहन बागान और आइजोल होंगी आमने-सामने
Fफीफा प्रतिनिधिमंडल 26 नम्बर से 1 दिसम्बर के बीच आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर रहा है.
ये डेलीगेशन कोलकाता, गुवाहाटी और भुवनेश्वर का दौरा करने के बाद अहमदाबाद पहुंचा है अब ये रविवार को नवी मुम्बई स्थित स्टेडियम का दौरा करेगा और वहां की व्यवस्था का जायजा लेगा.