ETV Bharat / sports

फीफा ने 2022 कतर वर्ल्ड कप का लोगो जारी किया - football world cup news

फीफा ने 2022 फुटबॉल वर्ल्डकप का लोगो जारी कर दिया है. लोगो को दोहा से लेकर कुवैत और मोरक्को की कई इमारतों पर दर्शाया गया.

worldcup
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:53 AM IST

दोहा : फीफा और कतर की आयोजक समिति ने 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण किया है. दोहा में जब मंगलवार शाम को घड़ी की सूई ने 8:22 बजाए तब विशाल स्क्रीनों पर एक लोगो उभरा. ये लोगो कतर की बड़ी इमारतों और 24 अन्य देशों में देखा गया.

फीफा ने एक बयान में कहा, 'लोगो पर बने कर्व रेगिस्तान के टीलों के बढ़ने और गिरने का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि लूप नंबर 8 को दर्शाता हैं, जो दर्शाता है कि आठ स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे. इस पर एक इनफिनिटी चिह्न भी बना हुआ है, जो टूर्नामेंट के नेचर को दर्शाता है.'

2022 फुटबॉल वर्ल्डकप का लोगो
2022 फुटबॉल वर्ल्डकप का लोगो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगो की शेप विश्व कप की ट्रोफी जैसी है. लोगो को दोहा से लेकर कुवैत और मोरक्को की कई इमारतों पर दर्शाया गया.

हालांकि, इस आयोजन में सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र शामिल नहीं थे क्योंकि इन सभी देशों ने 2017 में कतर के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर दिए थे और गैस-समृद्ध राष्ट्र के साथ व्यापार एवं परिवहन का भी बहिष्कार किया.

यह भी पढ़े- महिला फुटबॉल : उज्बेकिस्तान ने भारत को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

इसके अलावा, वर्ल्ड कप का लोगो न्यूयॉर्क, ब्यूनस आयर्स, साओ पाउलो, सैंटियागो, मेक्सिको सिटी, जोहान्सबर्ग, लंदन, पैरिस, बर्लिन, मिलान, मेड्रिड, मॉस्को, मुंबई, सियोल और तुर्की के 10 जिलों में दिखा.

आगामी विश्व कप यहां सर्दियों में खेला जाएगा. इतिहास में पहली बार ऐसा होगा क्योंकि कतर की गर्मी खिलाड़ियों के मैच खेलने के अनुकूल नहीं है.

दोहा : फीफा और कतर की आयोजक समिति ने 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण किया है. दोहा में जब मंगलवार शाम को घड़ी की सूई ने 8:22 बजाए तब विशाल स्क्रीनों पर एक लोगो उभरा. ये लोगो कतर की बड़ी इमारतों और 24 अन्य देशों में देखा गया.

फीफा ने एक बयान में कहा, 'लोगो पर बने कर्व रेगिस्तान के टीलों के बढ़ने और गिरने का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि लूप नंबर 8 को दर्शाता हैं, जो दर्शाता है कि आठ स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे. इस पर एक इनफिनिटी चिह्न भी बना हुआ है, जो टूर्नामेंट के नेचर को दर्शाता है.'

2022 फुटबॉल वर्ल्डकप का लोगो
2022 फुटबॉल वर्ल्डकप का लोगो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगो की शेप विश्व कप की ट्रोफी जैसी है. लोगो को दोहा से लेकर कुवैत और मोरक्को की कई इमारतों पर दर्शाया गया.

हालांकि, इस आयोजन में सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र शामिल नहीं थे क्योंकि इन सभी देशों ने 2017 में कतर के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर दिए थे और गैस-समृद्ध राष्ट्र के साथ व्यापार एवं परिवहन का भी बहिष्कार किया.

यह भी पढ़े- महिला फुटबॉल : उज्बेकिस्तान ने भारत को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

इसके अलावा, वर्ल्ड कप का लोगो न्यूयॉर्क, ब्यूनस आयर्स, साओ पाउलो, सैंटियागो, मेक्सिको सिटी, जोहान्सबर्ग, लंदन, पैरिस, बर्लिन, मिलान, मेड्रिड, मॉस्को, मुंबई, सियोल और तुर्की के 10 जिलों में दिखा.

आगामी विश्व कप यहां सर्दियों में खेला जाएगा. इतिहास में पहली बार ऐसा होगा क्योंकि कतर की गर्मी खिलाड़ियों के मैच खेलने के अनुकूल नहीं है.

Intro:Body:



फीफा ने 2022 कतर वर्ल्ड कप का लोगो जारी किया





फीफा ने 2022 फुटबॉल वर्ल्डकप का लोगो जारी कर दिया है. लोगो को दोहा से लेकर कुवैत और मोरक्को की कई इमारतों पर दर्शाया गया.





दोहा : फीफा और कतर की आयोजक समिति ने 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण किया है. दोहा में जब मंगलवार शाम को घड़ी की सूई ने 8:22 बजाए तब विशाल स्क्रीनों पर एक लोगो उभरा. ये लोगो कतर की बड़ी इमारतों और 24 अन्य देशों में देखा गया.

फीफा ने एक बयान में कहा, 'लोगो पर बने कर्व रेगिस्तान के टीलों के बढ़ने और गिरने का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि लूप नंबर 8 को दर्शाता हैं, जो दर्शाता है कि आठ स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे. इस पर एक इनफिनिटी चिह्न भी बना हुआ है, जो टूर्नामेंट के नेचर को दर्शाता है.'



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगो की शेप विश्व कप की ट्रोफी जैसी है. लोगो को दोहा से लेकर कुवैत और मोरक्को की कई इमारतों पर दर्शाया गया.

हालांकि, इस आयोजन में सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र शामिल नहीं थे क्योंकि इन सभी देशों ने 2017 में कतर के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर दिए थे और गैस-समृद्ध राष्ट्र के साथ व्यापार एवं परिवहन का भी बहिष्कार किया.

इसके अलावा, वर्ल्ड कप का लोगो न्यूयॉर्क, ब्यूनस आयर्स, साओ पाउलो, सैंटियागो, मेक्सिको सिटी, जोहान्सबर्ग, लंदन, पैरिस, बर्लिन, मिलान, मेड्रिड, मॉस्को, मुंबई, सियोल और तुर्की के 10 जिलों में दिखा.

आगामी विश्व कप यहां सर्दियों में खेला जाएगा. इतिहास में पहली बार ऐसा होगा क्योंकि कतर की गर्मी खिलाड़ियों के मैच खेलने के अनुकूल नहीं है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.