ETV Bharat / sports

सब्सटीट्यूट नियम बदलने पर फीफा ने हमसे चर्चा नहीं की : कोनमेबोल

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिंगुएज ने कहा है कि वो फीफा द्वारा इस साल टीमों को प्रत्येक मैच में तीन के बजाय पांच सब्सटीट्यूट रखने की अनुमति देने के फैसले से हैरान हैं.

CONMEBOL President Alejandro Dominguez
CONMEBOL President Alejandro Dominguez
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:55 PM IST

रियो डी जनेरियो : विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के बाद गर्मी के माहौल और व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस साल टीमों को प्रत्येक मैच में तीन के बजाय पांच सब्सटीट्यूट रखने की अनुमति होगी.

देखिए वीडियो

इस फैसले की समीक्षा करने के लिए एक बैठक बुलाएगा

कोनमेबोल के अध्यक्ष डोमिंगुएज ने ट्विटर पर कहा, "इस फैसले से हम काफी हैरान हैं क्योंकि महासंघ ने फैसला करते समय हमसे चर्चा नहीं की." उन्होंने कहा, "कोनमेबोल अब इस फैसले की समीक्षा करने के लिए एक बैठक बुलाएगा, जोकि अपना निष्कर्ष बोर्ड को देगा. फिर बोर्ड इस पर फैसला लेगा कि इस नियम को कोनमेबोल के टूर्नामेंट में लागू करना है या नहीं."

फीफा ने शुक्रवार को कहा था, जो प्रतियोगिताएं या तो शुरू हो गई हैं या फिर शुरू होना चाहती हैं, और 31 दिसंबर, 2020 तक पूरा होने वाली हैं, उनके लिए आईएफएबी ने कानून तीन में एक अस्थायी संशोधन के फीफा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

FIFA
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा (लोगो)

प्रतियोगिताओं के आयोजकों पर निर्भर करेगा

इसके तहत इस साल टीमों को प्रत्येक मैच में तीन के बजाय पांच सब्सटीट्यूट रखने की अनुमति होगी. बयान में आगे कहा गया था कि ये नियम सभी प्रतियोगिताओं में लागू होगा, जोकि इस साल के अंत तक खत्म होने वाली हैं. ये प्रतियोगिताओं के आयोजकों पर निर्भर करेगा कि इसे लागू किया जाए या नहीं.

फीफा ने साथ ही कहा था कि जिन प्रतियोगिताओं में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) इस्तेमाल होता है, वहां ये कायम रहेगा.

रियो डी जनेरियो : विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के बाद गर्मी के माहौल और व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस साल टीमों को प्रत्येक मैच में तीन के बजाय पांच सब्सटीट्यूट रखने की अनुमति होगी.

देखिए वीडियो

इस फैसले की समीक्षा करने के लिए एक बैठक बुलाएगा

कोनमेबोल के अध्यक्ष डोमिंगुएज ने ट्विटर पर कहा, "इस फैसले से हम काफी हैरान हैं क्योंकि महासंघ ने फैसला करते समय हमसे चर्चा नहीं की." उन्होंने कहा, "कोनमेबोल अब इस फैसले की समीक्षा करने के लिए एक बैठक बुलाएगा, जोकि अपना निष्कर्ष बोर्ड को देगा. फिर बोर्ड इस पर फैसला लेगा कि इस नियम को कोनमेबोल के टूर्नामेंट में लागू करना है या नहीं."

फीफा ने शुक्रवार को कहा था, जो प्रतियोगिताएं या तो शुरू हो गई हैं या फिर शुरू होना चाहती हैं, और 31 दिसंबर, 2020 तक पूरा होने वाली हैं, उनके लिए आईएफएबी ने कानून तीन में एक अस्थायी संशोधन के फीफा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

FIFA
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा (लोगो)

प्रतियोगिताओं के आयोजकों पर निर्भर करेगा

इसके तहत इस साल टीमों को प्रत्येक मैच में तीन के बजाय पांच सब्सटीट्यूट रखने की अनुमति होगी. बयान में आगे कहा गया था कि ये नियम सभी प्रतियोगिताओं में लागू होगा, जोकि इस साल के अंत तक खत्म होने वाली हैं. ये प्रतियोगिताओं के आयोजकों पर निर्भर करेगा कि इसे लागू किया जाए या नहीं.

फीफा ने साथ ही कहा था कि जिन प्रतियोगिताओं में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) इस्तेमाल होता है, वहां ये कायम रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.