ज्यूरिख: फीफा ने स्थगित हुए 2021 फुटबॉल क्लब विश्व कप की तारीखों की सोमवार को घोषणा की जो संयुक्त अरब अमीरात में अगले साल तीन से 12 फरवरी तक खेला जाएगा.
आर्सेनल को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपने अंतिम दो इंग्लिश प्रीमियर लीग मैचों को स्थगित करना होगा.
ज्यूरिख में टूर्नामेंट के ड्रॉ के कुछ घंटों बाद कार्यक्रम की घोषणा की गई.
सात टीम के इस टूर्नामेंट की आखिरी टीम का फैसला शनिवार को हुआ जब पालमेइरास ने कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता.
चैंपियन्स लीग विजेता चेल्सी, पालमेइरास, आर्सेनल के अलावा अफ्रीकी चैंपियन अल अहली, एशियाई चैंपियन अल हिलाल, कोनकाकाफ चैंपियन्स लीग विजेता मोंटेरे, ओसियाना चैंपियन आकलैंड सिटी और मेजबान देश का घरेलू खिताब विजेता अल जजीरा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- फीफा क्लब विश्व कप: टाइगर्स को हराकर बायर्न म्यूनिख बना चैम्पियन
इससे पहले जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने मेक्सिको की टीम टाइगर्स यूएएनएल को 1-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीत लिया था.
बायर्न म्यूनिख का बुंदेसलीगा-जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद एक साल के अंदर यह छठा बड़ा खिताब था.
मैच से ठीक पहले बायर्न के खिलाड़ी थॉमस मुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुलर इस मुकाबले से बाहर रहे.
इससे पहले अल एहली ने पाल्मेरास को गोलरहित ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.