ETV Bharat / sports

चीन 2021 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा

चीन साल 2021 में होने वाले क्लब फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा. फीफा काउंसिल के मुताबिक 2021 में चीन में होने वाला विश्व कप नए फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा.

FIFA
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 8:11 PM IST

शंघाई : फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा. मैचों के वेन्यू का चयन फीफा और चीनी संघ करेगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया जाएगा. फीफा काउंसिल की गुरुवार को बैठक हुई जिसके बाद ये निर्णय लिया गया. फीफा ने कहा कि प्रत्येक संघ से क्वालीफाई करने वाले क्लबों को निर्धारित करने के लिए मॉडल को फीफा और छह संघों के बीच बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.

FIFA Club World Cup 2021 China to host new-look club WC
फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा

अंडर-19 विश्व कप : ICC ने विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा की, भारत का पहला मैच 19 जनवरी को होगा

क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल, कुल सात टीमों खेलती हैं जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी शामिल होती है। कतर अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी करेगा. फीफा ने 2019-22 के बीच महिला फुटबाल में भी एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. फीफा काउंसिल की अगली बैठक अलगे साल मार्च 12-13 को होगी.

शंघाई : फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा. मैचों के वेन्यू का चयन फीफा और चीनी संघ करेगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया जाएगा. फीफा काउंसिल की गुरुवार को बैठक हुई जिसके बाद ये निर्णय लिया गया. फीफा ने कहा कि प्रत्येक संघ से क्वालीफाई करने वाले क्लबों को निर्धारित करने के लिए मॉडल को फीफा और छह संघों के बीच बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.

FIFA Club World Cup 2021 China to host new-look club WC
फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा

अंडर-19 विश्व कप : ICC ने विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा की, भारत का पहला मैच 19 जनवरी को होगा

क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल, कुल सात टीमों खेलती हैं जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी शामिल होती है। कतर अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी करेगा. फीफा ने 2019-22 के बीच महिला फुटबाल में भी एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. फीफा काउंसिल की अगली बैठक अलगे साल मार्च 12-13 को होगी.

Intro:Body:

चीन 2021 में होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.



शंघाई : फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा. मैचों के वेन्यू का चयन फीफा और चीनी संघ करेगा.



टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया जाएगा. फीफा काउंसिल की गुरुवार को बैठक हुई जिसके बाद ये निर्णय लिया गया.



फीफा ने कहा कि प्रत्येक संघ से क्वालीफाई करने वाले क्लबों को निर्धारित करने के लिए मॉडल को फीफा और छह संघों के बीच बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.



क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल, कुल सात टीमों खेलती हैं जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी शामिल होती है। कतर अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी करेगा.



फीफा ने 2019-22 के बीच महिला फुटबाल में भी एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. फीफा काउंसिल की अगली बैठक अलगे साल मार्च 12-13 को होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 24, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.