शंघाई : फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा. मैचों के वेन्यू का चयन फीफा और चीनी संघ करेगा.
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया जाएगा. फीफा काउंसिल की गुरुवार को बैठक हुई जिसके बाद ये निर्णय लिया गया. फीफा ने कहा कि प्रत्येक संघ से क्वालीफाई करने वाले क्लबों को निर्धारित करने के लिए मॉडल को फीफा और छह संघों के बीच बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
अंडर-19 विश्व कप : ICC ने विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा की, भारत का पहला मैच 19 जनवरी को होगा
क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल, कुल सात टीमों खेलती हैं जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी शामिल होती है। कतर अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी करेगा. फीफा ने 2019-22 के बीच महिला फुटबाल में भी एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. फीफा काउंसिल की अगली बैठक अलगे साल मार्च 12-13 को होगी.