ETV Bharat / sports

FIFA Best Award 2019 : फीफा ने माना मेसी हैं फुटबॉल के बादशाह, दिया साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड - Virjil van Djik news

बार्सलोना लेजेंड लियोनल मेसी को फीफा द्वारा छठी बार 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. इस साल फीफा बेस्ट अवॉर्ड का आयोजन इटली के मिलान में किया गया था.

Lionel Messi
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:13 PM IST

मिलान : फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी को फीफा द्वारा छठी बार 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. इस साल फीफा बेस्ट अवॉर्ड का आयोजन इटली के मिलान में किया गया था.

फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नीदरलैंड के वर्जिल वैन डिक का नाम भी शामिल था जिन्हें पछाड़ते हुए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बाजी मार ली.

अपने दुसरे घर इटली के मिलान में इस कार्यक्रम के होने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शिरकत नहीं की.
Lionel Messi
प्लेयर ऑफ द ईयर मेसी
बेस्ट फीफा प्लेयर के अलावा अगर फुटबॉल जगत में सर्वश्रेष्ठ कोच की बात करें तो ये अवार्ड लिवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गेन क्लॉप के नाम रहा. जिन्होंने पिछले साल इस टीम को अपनी कोचिंग से चैम्पियंस लीग का ख़िताब जितवाया था.दूसरी ओर बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड लिवरपूल टीम केएलिसन बेकर के नाम रहा. एलिसन ब्राजील नेशनल टीम के भी गोलकीपर हैं.बता दे कि पिछले साल क्रोऐशीयन खिलाड़ी लुका मॉड्रिक को दिया गया था.

मिलान : फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी को फीफा द्वारा छठी बार 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. इस साल फीफा बेस्ट अवॉर्ड का आयोजन इटली के मिलान में किया गया था.

फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नीदरलैंड के वर्जिल वैन डिक का नाम भी शामिल था जिन्हें पछाड़ते हुए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बाजी मार ली.

अपने दुसरे घर इटली के मिलान में इस कार्यक्रम के होने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शिरकत नहीं की.
Lionel Messi
प्लेयर ऑफ द ईयर मेसी
बेस्ट फीफा प्लेयर के अलावा अगर फुटबॉल जगत में सर्वश्रेष्ठ कोच की बात करें तो ये अवार्ड लिवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गेन क्लॉप के नाम रहा. जिन्होंने पिछले साल इस टीम को अपनी कोचिंग से चैम्पियंस लीग का ख़िताब जितवाया था.दूसरी ओर बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड लिवरपूल टीम केएलिसन बेकर के नाम रहा. एलिसन ब्राजील नेशनल टीम के भी गोलकीपर हैं.बता दे कि पिछले साल क्रोऐशीयन खिलाड़ी लुका मॉड्रिक को दिया गया था.
Intro:Body:

FIFA Best Award 2019 : फीफा ने माना मेसी हैं फुटबॉल के बादशाह, दिया साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड





फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी को फीफा द्वारा छठी बार 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. इस साल फीफा बेस्ट अवॉर्ड का आयोजन इटली के मिलान में किया गया.

फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नीदरलैंड के वर्जिल वैन डिक का नाम भी शामिल था जिन्हें पछाड़ते हुए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बाजी मार ली.

अपने दुसरे घर इटली के मिलान में इस कार्यक्रम के होने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शिरकत नहीं की.

बेस्ट फीफा प्लेयर के अलावा अगर फुटबॉल जगत में सर्वश्रेष्ठ कोच की बात करें तो ये अवार्ड लिवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गेन क्लॉप के नाम रहा. जिन्होंने पिछले साल इस टीम को अपनी कोचिंग से चैम्पियंस लीग का ख़िताब जितवाया था.

दूसरी ओर बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड लिवरपूल टीम के

एलिसन बेकर के नाम रहा. एलिसन ब्राजील नेशनल टीम के भी गोलकीपर हैं.

बता दे कि पिछले साल क्रोऐशीयन खिलाड़ी लुका मॉड्रिक को दिया गया था.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.