ज्यूरिख: सेप ब्लाटर पर फीफा ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में दोबारा प्रतिबंध लगा दिया है. फीफा के पूर्व अध्यक्ष पर पहले लगाया गया प्रतिबंध पूरा होने में अभी सात महीना बाकी है.
85 वर्ष के ब्लाटर की तबीयत हाल ही में खराब थी. दिसंबर में उनके दिल का आपरेशन हुआ था. फीफा ने कहा कि उसकी नैतिकता समिति ने ब्लाटर और पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के पर क्रमश: छह और आठ महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. दोनों के खिलाफ स्विटजरलैंड में आपराधिक सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें- विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हारने के फुटेज देखकर रो पड़ा था : इगोर स्टीमाक
इससे पहले उन पर छह और दस साल का प्रतिबंध लगाया गया था. ब्लाटर का पहला प्रतिबंध अक्टूबर में और वाल्के का अक्टूबर 2015 में खत्म होगा. फीफा ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र आचार समिति के सहायक चैंबर ने फीफा के पूर्व महासचिव जोसेफ सेप ब्लैटर और फीफा के पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के को दोषी पाया है.