ETV Bharat / sports

वित्तीय अनियमितताओं के कारण ब्लाटर पर फीफा ने दोबारा लगाया प्रतिबंध - violating code of ethics

फीफा ने आचार संहिता (एफसीई) के उल्लंघन के लिए फुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियों (प्रशासनिक, खेल या किसी अन्य) से छह साल के लिए पूर्व राष्ट्रपति सेप ब्लैटर पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया.

Sepp Blatter
Sepp Blatter
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 5:14 PM IST

ज्यूरिख: सेप ब्लाटर पर फीफा ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में दोबारा प्रतिबंध लगा दिया है. फीफा के पूर्व अध्यक्ष पर पहले लगाया गया प्रतिबंध पूरा होने में अभी सात महीना बाकी है.

देखिए वीडियो

85 वर्ष के ब्लाटर की तबीयत हाल ही में खराब थी. दिसंबर में उनके दिल का आपरेशन हुआ था. फीफा ने कहा कि उसकी नैतिकता समिति ने ब्लाटर और पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के पर क्रमश: छह और आठ महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. दोनों के खिलाफ स्विटजरलैंड में आपराधिक सुनवाई चल रही है.

Sepp Blatter
सेप ब्लाटर

ये भी पढ़ें- विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हारने के फुटेज देखकर रो पड़ा था : इगोर स्टीमाक

इससे पहले उन पर छह और दस साल का प्रतिबंध लगाया गया था. ब्लाटर का पहला प्रतिबंध अक्टूबर में और वाल्के का अक्टूबर 2015 में खत्म होगा. फीफा ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र आचार समिति के सहायक चैंबर ने फीफा के पूर्व महासचिव जोसेफ सेप ब्लैटर और फीफा के पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के को दोषी पाया है.

ज्यूरिख: सेप ब्लाटर पर फीफा ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में दोबारा प्रतिबंध लगा दिया है. फीफा के पूर्व अध्यक्ष पर पहले लगाया गया प्रतिबंध पूरा होने में अभी सात महीना बाकी है.

देखिए वीडियो

85 वर्ष के ब्लाटर की तबीयत हाल ही में खराब थी. दिसंबर में उनके दिल का आपरेशन हुआ था. फीफा ने कहा कि उसकी नैतिकता समिति ने ब्लाटर और पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के पर क्रमश: छह और आठ महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. दोनों के खिलाफ स्विटजरलैंड में आपराधिक सुनवाई चल रही है.

Sepp Blatter
सेप ब्लाटर

ये भी पढ़ें- विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हारने के फुटेज देखकर रो पड़ा था : इगोर स्टीमाक

इससे पहले उन पर छह और दस साल का प्रतिबंध लगाया गया था. ब्लाटर का पहला प्रतिबंध अक्टूबर में और वाल्के का अक्टूबर 2015 में खत्म होगा. फीफा ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र आचार समिति के सहायक चैंबर ने फीफा के पूर्व महासचिव जोसेफ सेप ब्लैटर और फीफा के पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के को दोषी पाया है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.