ETV Bharat / sports

ISL-6 : जीत का चौका लगाना चाहेगा एफसी गोवा - FOOTBALL NEWS

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एफसी गोवा का सामना चेन्नइयन एफसी से होगा. चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वो छठे स्थान पर पहुंच जाएगी.

ISL
ISL
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:03 AM IST

चेन्नई : दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में गुरुवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी.

मेहमान गोवा की नजरें जीत का चौका लगाकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी. गोवा इस समय लगातार तीन जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर कायम हैं.

चेन्नइयन एफसी
टीम चेन्नइयन एफसी
सीजन के शुरुआती चार मैचों में चेन्नइयन ने केवल एक अंक हासिल किया था, लेकिन नए कोच ओवेन कॉयले के आने के बाद से टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है और इन मैचों में उसने 2 जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं.

ये भी पढ़े- ISL-6: एटीके ने बेंगलुरू को पहली बार हराकर मनाया क्रिसमस का जश्न

चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वे छठे स्थान पर पहुंच जाएगी. हालांकि दो बार की चैंपियन के लिए ये आसान नहीं होगा.

टीम एफसी गोवा
टीम एफसी गोवा
चेन्नइयन को अपने स्टार फॉरवर्ड नेरीजुस वाल्सकिस से काफी उम्मीदें होंगी, जो पिछले चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं और शीर्ष स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नइयन को डिफेंस में एली साबिया की कमी खलेगी. सर्जियो लोबेरा की टीम एफसी गोवा भी शानदार फॉर्म में हैं और टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं.

चेन्नई : दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में गुरुवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी.

मेहमान गोवा की नजरें जीत का चौका लगाकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी. गोवा इस समय लगातार तीन जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर कायम हैं.

चेन्नइयन एफसी
टीम चेन्नइयन एफसी
सीजन के शुरुआती चार मैचों में चेन्नइयन ने केवल एक अंक हासिल किया था, लेकिन नए कोच ओवेन कॉयले के आने के बाद से टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है और इन मैचों में उसने 2 जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं.

ये भी पढ़े- ISL-6: एटीके ने बेंगलुरू को पहली बार हराकर मनाया क्रिसमस का जश्न

चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वे छठे स्थान पर पहुंच जाएगी. हालांकि दो बार की चैंपियन के लिए ये आसान नहीं होगा.

टीम एफसी गोवा
टीम एफसी गोवा
चेन्नइयन को अपने स्टार फॉरवर्ड नेरीजुस वाल्सकिस से काफी उम्मीदें होंगी, जो पिछले चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं और शीर्ष स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नइयन को डिफेंस में एली साबिया की कमी खलेगी. सर्जियो लोबेरा की टीम एफसी गोवा भी शानदार फॉर्म में हैं और टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं.
Intro:Body:

ISL-6 : जीत का चौका लगाना चाहेगा एफसी गोवा





इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एफसी गोवा का सामना चेन्नइयन एफसी से होगा. चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वे छठे स्थान पर पहुंच जाएगी.



चेन्नई : दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में गुरुवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी.

मेहमान गोवा की नजरें जीत का चौका लगाकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी. गोवा इस समय लगातार तीन जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर कायम हैं.

सीजन के शुरुआती चार मैचों में चेन्नइयन ने केवल एक अंक हासिल किया था, लेकिन नए कोच ओवेन कॉयले के आने के बाद से टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है और इन मैचों में उसने 2 जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं.

चेन्नइयन इस समय अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वे छठे स्थान पर पहुंच जाएगी. हालांकि दो बार की चैंपियन के लिए ये आसान नहीं होगा.

चेन्नइयन को अपने स्टार फॉरवर्ड नेरीजुस वाल्सकिस से काफी उम्मीदें होंगी, जो पिछले चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं और शीर्ष स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नइयन को डिफेंस में एली साबिया की कमी खलेगी. सर्जियो लोबेरा की टीम एफसी गोवा भी शानदार फॉर्म में हैं और टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.