ETV Bharat / sports

ISL-6 : अपने घरेलू मैदान पर ओडिशा एफसी का सामना करेगी एफसी गोवा - सर्गियो लोबेरा

आईएसएल में दूसरे स्थान पर चल रही एफसी गोवा रविवार को ओडिशा एफसी को हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी.

FC Goa
FC Goa
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:11 PM IST

फातोर्दा (गोवा): जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को मेजबान एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर गोवा की टीम एक बार फिर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. गोवा की टीम अभी आठ मैचों से 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि ओडिशा की टीम नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

इस मैच के माध्यम से दो स्पेनिश कोचों की कलाकारी देखने को मिलेगी. गोवा की कमान सर्गियो लोबेरा के हाथों में है जबकि जोसेफ गोम्बोउ ओडिशा के कोच हैं. इन दोनों कोचों के पास तकनीकी रूप से माहिर कुछ खिलाड़ी हैं और इसी कारण ये मुकाबला काफी रोचक हो सकता है.

ओडिशा एफसी
ओडिशा एफसी

मैच से पहले लोबेरा ने कहा,"मेरी नजर में पजेशन अहम है. बीते कुछ मैचों में हम गेंद पर कब्जे के मामले में पीछे रहे हैं. ओडिशा अच्छा खेल रही है. मैंने इसके मैच देखे हैं. इस टीम के पास लय है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं."

गोवा ने अपने पिछले मैच में एटीके को 2-1 से हराया था. अहम बात ये है कि उसके स्टार फॉरवर्ड फेरान कोरोमिनास ने चोट के बाद वापसी की थी और गोल भी किया था.

ऐसे में ओडिशा को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरो काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और मौका मिलते ही गोल करते हैं. गोवा का अटैक इस सीजन में शानदार है. उसके फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने इशसीजन में अब तक 15 गोल किए हैं. इनमें से नौ गोल सेट पीसेस पर हुए हैं और ओडिशा को इस तरह का कोई भी मौका देने से बचना होगा.

गोवा के लिए अहम बात ये भी है कि उसने फाइनल क्वार्टर में अब तक कुल पांच गोल किए हैं जबकि ओडिशा की टीम की अंतिम पलों मे गोल खाने की आदत रही है.

एफसी गोवा
एफसी गोवा

ओडिशा एफसी को मिडफील्डर विनीत राय की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्योंकि वो सस्पेंड हैं. विक्रमजीत सिंह के मिडफील्ड में माकोई तेबार के साथ उतरने की उम्मीद है.

इस मैच से पहले गोम्बोउ ने कहा,"गोवा के खिलाफ गेंद अपने पास रखना अहम है. ये टीम गेंद अपने पास रखना चाहती है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाती है तो ये उसके लिए किसी सजा से कम नहीं. गोवा के खिलाफ हमें गलतियों से बचना होगा क्योकि उसके पास क्वालिटी है और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है."

स्ट्राइकर एर्डियन सांटाना ओडिशा के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल चार गोल किए हैं और सबसे खास बात ये है कि सांटाना ने ये सभी गोल घर से बाहर किए हैं.

गोम्बोउ के पास इस मैच के जरिए टॉप टीम्स के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका है. ओडिशा ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी को हराया था. इस सीजन में हालांकि वह टॉप-6 टीमें से सिर्फ मुम्बई सिटी एफसी को हराने में सफल रही है.

फातोर्दा (गोवा): जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को मेजबान एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर गोवा की टीम एक बार फिर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. गोवा की टीम अभी आठ मैचों से 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि ओडिशा की टीम नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

इस मैच के माध्यम से दो स्पेनिश कोचों की कलाकारी देखने को मिलेगी. गोवा की कमान सर्गियो लोबेरा के हाथों में है जबकि जोसेफ गोम्बोउ ओडिशा के कोच हैं. इन दोनों कोचों के पास तकनीकी रूप से माहिर कुछ खिलाड़ी हैं और इसी कारण ये मुकाबला काफी रोचक हो सकता है.

ओडिशा एफसी
ओडिशा एफसी

मैच से पहले लोबेरा ने कहा,"मेरी नजर में पजेशन अहम है. बीते कुछ मैचों में हम गेंद पर कब्जे के मामले में पीछे रहे हैं. ओडिशा अच्छा खेल रही है. मैंने इसके मैच देखे हैं. इस टीम के पास लय है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं."

गोवा ने अपने पिछले मैच में एटीके को 2-1 से हराया था. अहम बात ये है कि उसके स्टार फॉरवर्ड फेरान कोरोमिनास ने चोट के बाद वापसी की थी और गोल भी किया था.

ऐसे में ओडिशा को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरो काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और मौका मिलते ही गोल करते हैं. गोवा का अटैक इस सीजन में शानदार है. उसके फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने इशसीजन में अब तक 15 गोल किए हैं. इनमें से नौ गोल सेट पीसेस पर हुए हैं और ओडिशा को इस तरह का कोई भी मौका देने से बचना होगा.

गोवा के लिए अहम बात ये भी है कि उसने फाइनल क्वार्टर में अब तक कुल पांच गोल किए हैं जबकि ओडिशा की टीम की अंतिम पलों मे गोल खाने की आदत रही है.

एफसी गोवा
एफसी गोवा

ओडिशा एफसी को मिडफील्डर विनीत राय की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्योंकि वो सस्पेंड हैं. विक्रमजीत सिंह के मिडफील्ड में माकोई तेबार के साथ उतरने की उम्मीद है.

इस मैच से पहले गोम्बोउ ने कहा,"गोवा के खिलाफ गेंद अपने पास रखना अहम है. ये टीम गेंद अपने पास रखना चाहती है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाती है तो ये उसके लिए किसी सजा से कम नहीं. गोवा के खिलाफ हमें गलतियों से बचना होगा क्योकि उसके पास क्वालिटी है और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है."

स्ट्राइकर एर्डियन सांटाना ओडिशा के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल चार गोल किए हैं और सबसे खास बात ये है कि सांटाना ने ये सभी गोल घर से बाहर किए हैं.

गोम्बोउ के पास इस मैच के जरिए टॉप टीम्स के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका है. ओडिशा ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी को हराया था. इस सीजन में हालांकि वह टॉप-6 टीमें से सिर्फ मुम्बई सिटी एफसी को हराने में सफल रही है.

Intro:Body:

ISL-6 : अपने घरेलू मैदान पर ओडिशा एफसी का सामना करेगी एफसी गोवा



 



आईएसएल में दूसरे स्थान पर चल रही एफसी गोवा रविवार को ओडिशा एफसी को हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी.



फातोर्दा (गोवा): जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को मेजबान एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर गोवा की टीम एक बार फिर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. गोवा की टीम अभी आठ मैचों से 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि ओडिशा की टीम नौ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.



इस मैच के माध्यम से दो स्पेनिश कोचों की कलाकारी देखने को मिलेगी. गोवा की कमान सर्गियो लोबेरा के हाथों में है जबकि जोसेफ गोम्बोउ ओडिशा के कोच हैं. इन दोनों कोचों के पास तकनीकी रूप से माहिर कुछ खिलाड़ी हैं और इसी कारण ये मुकाबला काफी रोचक हो सकता है.



मैच से पहले लोबेरा ने कहा,"मेरी नजर में पजेशन अहम है. बीते कुछ मैचों में हम गेंद पर कब्जे के मामले में पीछे रहे हैं. ओडिशा अच्छा खेल रही है. मैंने इसके मैच देखे हैं. इस टीम के पास लय है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं."



गोवा ने अपने पिछले मैच में एटीके को 2-1 से हराया था. अहम बात ये है कि उसके स्टार फॉरवर्ड फेरान कोरोमिनास ने चोट के बाद वापसी की थी और गोल भी किया था.



ऐसे में ओडिशा को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरो काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और मौका मिलते ही गोल करते हैं. गोवा का अटैक इस सीजन में शानदार है. उसके फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने इशसीजन में अब तक 15 गोल किए हैं. इनमें से नौ गोल सेट पीसेस पर हुए हैं और ओडिशा को इस तरह का कोई भी मौका देने से बचना होगा.



गोवा के लिए अहम बात ये भी है कि उसने फाइनल क्वार्टर में अब तक कुल पांच गोल किए हैं जबकि ओडिशा की टीम की अंतिम पलों मे गोल खाने की आदत रही है.



ओडिशा एफसी को मिडफील्डर विनीत राय की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्योंकि वो सस्पेंड हैं. विक्रमजीत सिंह के मिडफील्ड में माकोई तेबार के साथ उतरने की उम्मीद है.



इस मैच से पहले गोम्बोउ ने कहा,"गोवा के खिलाफ गेंद अपने पास रखना अहम है. ये टीम गेंद अपने पास रखना चाहती है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाती है तो ये उसके लिए किसी सजा से कम नहीं. गोवा के खिलाफ हमें गलतियों से बचना होगा क्योकि उसके पास क्वालिटी है और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है."



स्ट्राइकर एर्डियन सांटाना ओडिशा के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल चार गोल किए हैं और सबसे खास बात ये है कि सांटाना ने ये सभी गोल घर से बाहर किए हैं.



गोम्बोउ के पास इस मैच के जरिए टॉप टीम्स के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका है. ओडिशा ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी को हराया था. इस सीजन में हालांकि वह टॉप-6 टीमें से सिर्फ मुम्बई सिटी एफसी को हराने में सफल रही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.