बार्सिलोना : हैकर्स ने ला लीगा के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और ओलंपिक खेल के ट्विटर अकाउंट को टार्गेट करते हुए शनिवार को दोनों अकाउंट्स हैक कर लिए थे. ट्विटर ने जब इसकी पुष्टि की तब दोनों अकाउंट्स को लॉक कर दिया. हालांकि अब दोनों अकाउंट्स को रिस्टोर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि ये अकाउंड्स अवरमाइन नाम के एक हैकर ग्रुप ने हैक किया है. इन ग्रुप ने इससे पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ट्विटर हैंडल भी हैक किया था.
जहां एक ओर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने कहा कि वो इसकी जांच कर रही है वहीं एफसी बार्सिलोना ने कहा है कि ये एक साइबर सिक्योरिटी ऑडिट करवाएगा. भविष्य में क्लब इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल और लिंक्स की समीक्षा की जाएगी. हम अपने सदस्यों और फैंस को बेहतर सेवा देंगे.
यह भी पढ़ें- 29 साल के हुए ओपनर मयंक अग्रवाल, कई सालों की मेहनत के बाद नसीब हुआ भारतीय ड्रेसिंग रूम!
साल 2016 से सक्रिय इस ग्रुप ने पिछले महीने ही नेशनल फुटबॉल लीग समेत 15 टीमों के अकाउंट्स हैक किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हैकर ग्रुप सऊदी अरब से काम करता है. इसने पिछले महीने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और इसकी 15 टीम के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए थे.