साउथम्पटन : पिछले सत्र का एफए कप विजेता आर्सनल गैब्रियल के आत्मघाती गोल के कारण साउथम्पटन से 1-0 से हारकर इस फुटबॉल प्रतियोगता के चौथे दौर से ही बाहर हो गया.
आर्सनल और साउथम्पटन के बीच मैच काफी करीबी रहा लेकिन गैब्रियल का काइल वाकर पीटर्स का शॉट रोकने का प्रयास आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
वाकर पीटर्स के पास गोल करने का मौका था लेकिन लग रहा था कि उनका शॉट बाहर चला जाएगा. ऐसे में गैब्रियल ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पांव से लगकर गोल में चली गयी. यह 26 दिसंबर के बाद पहला मौका था जब आर्सनल ने कोई गोल खाया.
इस हार के बाद आर्सनल के मैनेजर माइकल अरटेटा ने कहा कि वे निराश है क्योंकि एक बार फिर टूर्नामेंट जीतना उनका सपना था.
उन्होंने कहा, "हम निराश हैं क्योंकि हम टूर्नामेंट में और आगे जाना चाहते थे. हमारा सपना था कि हम वापस से वैसा करें जैसा हमने पिछला साल किया था लेकिन आज ये सपना खत्म हो गया. इसके साथ ही मैं इसलिए भी निराश हूं क्योंकि जिस तरह से हमने एक ऐसे क्षेत्र में गोल खाया है जहां हमें पता है कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए और हमने अपने प्रतिद्वंद्वी को बढ़त दिलाई."
इस जीत के साथ ही साउथम्पटन एफए कप के पांचवें दौर में पहुंच गया है और अब उनका सामना 10 फरवरी को व्लूवस से होगा.
आर्सनल ने रिकॉर्ड 14 बार एफए कप जीता है. उसने पिछले साल फाइनल में पियरे एमरिक औबामे के दो गोल की मदद से चेल्सी को 2-1 से हराया था.