रियो डी जनेरियो: ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कोच लुइज फेलिप स्कोलारी ने कहा है कि वह एशिया में कोचिंग देने के कई प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं.
71 साल के स्कोलारी को पालमिरास ने पिछले साल सितंबर में कोचिंग पद से बर्खास्त कर दिया था.
स्कोलारी ने एक टीवी चैनल से कहा, "एशिया में तीन या चार क्लबों से बातचीत हुई है. हमें अभी भी नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 15, 20 या 30 दिनों में एक फैसला लिया जाएगा. "
ब्राजील को 2002 में विश्व कप जिताने के बाद से स्कोलारी पांच विभिन्न देशों को कोचिंग दे चुके हैं. उनमें पुर्तगाल टीम भी शामिल है.
चीन की फुटबॉल क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रेंडे ने स्कोलारी की कोचिंग में जून 2015 से लेकर नवंबर 2017 तक लगातार तीन बार चीन सुपर लीग का खिताब और एक बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब जीता है.
स्कोलारी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह चाइनीज फुटबॉल को मिस कर रहे हैं और भविष्य में फिर से चीनी क्लब का कोच बनने की उनकी इच्छा है.