ETV Bharat / sports

यूरो 2020 क्वालीफायर्स: स्पेन ने रोमांचक मुकाबले में नॉर्वे को 2-1 से हराया - मेड्रिड

स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में नॉर्वे को 2-1 से हरा दिया. स्पेन के लिए रोर्डिगो मोरेनो ने पहला और सर्जियो रामोस ने दुसरा गोल दागा.

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 3:16 PM IST

हैदराबाद: स्पेन ने मेड्रिड में शनिवार रात हुए यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे को 2-1 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, स्पेन ने पूरे मैच में दमदार खेल दिखाया लेकिन खराब फिनिशिंग के कारण मेजबान टीम केवल दो गोल ही कर पाई.

स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिके ने शुरुआती 11 खिलाड़ियों में रोर्डिगो मोरेनो और डानी परेहो को मौका दिया. परेहो कोच के विश्वास पर खरे उतरे और 16वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

स्पेन vs नॉर्वे
स्पेन vs नॉर्वे

हालांकि, नॉर्वे ने दूसरे हाफ की बेहतर शुरुआत की. जिसके बाद मेहमान टीम को 63वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलने में इनिगो मार्टिनेज ने कोई गलती नहीं की और स्कोर 1-1 पर बराबर हो गया.

स्पेन ने बराबरी का गोल खाने के बाद जल्द ही वापसी की. 71वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी मिली और सर्जियो रामोस ने गोल करके मेजबान टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया.

हैदराबाद: स्पेन ने मेड्रिड में शनिवार रात हुए यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे को 2-1 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, स्पेन ने पूरे मैच में दमदार खेल दिखाया लेकिन खराब फिनिशिंग के कारण मेजबान टीम केवल दो गोल ही कर पाई.

स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिके ने शुरुआती 11 खिलाड़ियों में रोर्डिगो मोरेनो और डानी परेहो को मौका दिया. परेहो कोच के विश्वास पर खरे उतरे और 16वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

स्पेन vs नॉर्वे
स्पेन vs नॉर्वे

हालांकि, नॉर्वे ने दूसरे हाफ की बेहतर शुरुआत की. जिसके बाद मेहमान टीम को 63वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलने में इनिगो मार्टिनेज ने कोई गलती नहीं की और स्कोर 1-1 पर बराबर हो गया.

स्पेन ने बराबरी का गोल खाने के बाद जल्द ही वापसी की. 71वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी मिली और सर्जियो रामोस ने गोल करके मेजबान टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया.

Intro:Body:



यूरो 2020 क्वालीफायर्स: स्पेन ने रोमांचक मुकाबले में नॉर्वे को 2-1 से हराया



 



हैदराबाद: स्पेन ने मेड्रिड में शनिवार रात हुए यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे को 2-1 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, स्पेन ने पूरे मैच में दमदार खेल दिखाया लेकिन खराब फिनिशिंग के कारण मेजबान टीम केवल दो गोल ही कर पाई.



स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिके ने शुरुआती 11 खिलाड़ियों में रोर्डिगो मोरेनो और डानी परेहो को मौका दिया. परेहो कोच के विश्वास पर खरे उतरे और 16वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



हालांकि, नॉर्वे ने दूसरे हाफ की बेहतर शुरुआत की. जिसके बाद मेहमान टीम को 63वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलने में इनिगो मार्टिनेज ने कोई गलती नहीं की और स्कोर 1-1 पर बराबर हो गया.



स्पेन ने बराबरी का गोल खाने के बाद जल्द ही वापसी की. 71वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी मिली और सर्जियो रामोस ने गोल करके मेजबान टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.