ETV Bharat / sports

EPL : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया - liverpool vs west ham player ratings

सालाह इतने लंबे समय तक EPL में कभी गोल के लिए तरसते नहीं रहे. पिछली चैम्पियन के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले सालाह का फॉर्म में लौटना शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के लिए अच्छी खबर नहीं है.

EPL: salah back in form, liverpool defeats west ham
EPL: salah back in form, liverpool defeats west ham
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 2:00 PM IST

लिवरपूल : फॉर्म में लौटे मोहम्मद सालाह के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 3 - 1 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में मैनचेस्टर सिटी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

सालाह इतने लंबे समय तक EPL में कभी गोल के लिए तरसते नहीं रहे. पिछली चैम्पियन के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले सालाह का फॉर्म में लौटना शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के लिए अच्छी खबर नहीं है.

EPL: salah back in form, liverpool defeats west ham
बॉल शूट करते मोहम्मद सालाह

लिवरपूल अब सिटी से चार अंक पीछे तीसरे स्थान पर है. अंकतालिका में उसने लीसेस्टर को पछाड़ा जिसे लीड्स ने 3 - 1 से मात दी.

लीग के छह मैचों में सालाह ने एक भी गोल नहीं किया और 2017 में क्लब से जुड़ने के बाद ऐसा एक ही बार फरवरी बार 2019 में हुआ है.

सालाह ने 57वें और 68वें मिनट में गोल किए जबकि जोर्जिनियो ने 84वें मिनट में तीसरा गोल दागा. वेस्ट हैम के लिए एकमात्र गोल 84वें मिनट में क्रेग डॉसन ने किया.

लिवरपूल : फॉर्म में लौटे मोहम्मद सालाह के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 3 - 1 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में मैनचेस्टर सिटी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

सालाह इतने लंबे समय तक EPL में कभी गोल के लिए तरसते नहीं रहे. पिछली चैम्पियन के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले सालाह का फॉर्म में लौटना शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के लिए अच्छी खबर नहीं है.

EPL: salah back in form, liverpool defeats west ham
बॉल शूट करते मोहम्मद सालाह

लिवरपूल अब सिटी से चार अंक पीछे तीसरे स्थान पर है. अंकतालिका में उसने लीसेस्टर को पछाड़ा जिसे लीड्स ने 3 - 1 से मात दी.

लीग के छह मैचों में सालाह ने एक भी गोल नहीं किया और 2017 में क्लब से जुड़ने के बाद ऐसा एक ही बार फरवरी बार 2019 में हुआ है.

सालाह ने 57वें और 68वें मिनट में गोल किए जबकि जोर्जिनियो ने 84वें मिनट में तीसरा गोल दागा. वेस्ट हैम के लिए एकमात्र गोल 84वें मिनट में क्रेग डॉसन ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.