ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटन को हराया, न्यूकासल ने टॉटेनहम को बराबरी पर रोका - न्यूकासल

इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी (31 मैचों में 74 अंक) का खिताब जीतना लगभग तय है. मैनचेस्टर यूनाइटेड की 30 मैचों में ये 17वीं जीत है जिससे उसके 60 अंक हो गए.

EPL: manchester city vs brighton, newcastles vs totenham hotspurs
EPL: manchester city vs brighton, newcastles vs totenham hotspurs
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 2:55 PM IST

मैनचेस्टर: मार्कस रैशफोर्ड और मैसन ग्रीनवुड के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटन को 2-1 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी (31 मैचों में 74 अंक) का खिताब जीतना लगभग तय है. मैनचेस्टर यूनाइटेड की 30 मैचों में ये 17वीं जीत है जिससे उसके 60 अंक हो गए.

EPL: manchester city vs brighton, newcastles vs totenham hotspurs
मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्राइटन के खिलाड़ी

ब्राइटन ने डैनी वेलबेक के 13वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन रैशफोर्ड और ग्रीनवुड ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत दिला दी.

एक अन्य मुकाबले में जो विलॉक के 85वें मिनट में किए गए गोल से न्यूकासल ने टॉटेनहम को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया.

जोलिंटन ने 28वें मिनट में न्यूकासल का खाता खोला लेकिन हैरी केन ने 30वें और 34वें मिनट में गोल कर टॉटेनहम को 2-1 से बढ़त दिला दी.

टीम ने हालांकि आखिरी मिनटों में इस बढ़त को गंवा दिया और उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.

मैनचेस्टर: मार्कस रैशफोर्ड और मैसन ग्रीनवुड के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटन को 2-1 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी (31 मैचों में 74 अंक) का खिताब जीतना लगभग तय है. मैनचेस्टर यूनाइटेड की 30 मैचों में ये 17वीं जीत है जिससे उसके 60 अंक हो गए.

EPL: manchester city vs brighton, newcastles vs totenham hotspurs
मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्राइटन के खिलाड़ी

ब्राइटन ने डैनी वेलबेक के 13वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन रैशफोर्ड और ग्रीनवुड ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत दिला दी.

एक अन्य मुकाबले में जो विलॉक के 85वें मिनट में किए गए गोल से न्यूकासल ने टॉटेनहम को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया.

जोलिंटन ने 28वें मिनट में न्यूकासल का खाता खोला लेकिन हैरी केन ने 30वें और 34वें मिनट में गोल कर टॉटेनहम को 2-1 से बढ़त दिला दी.

टीम ने हालांकि आखिरी मिनटों में इस बढ़त को गंवा दिया और उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.

Last Updated : Apr 5, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.