ETV Bharat / sports

EPL: एवरटन ने लिवरपूल को 2-0 से हराया - Everton

दूसरे हॉफ में लिवरपूल ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके जबकि एवटरन की ओर से गिलफी सिगर्डसन ने 83वें मिनट में गोल कर बढ़त 2-0 कर दी.

English Premier League
English Premier League
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:10 PM IST

लंदन: एवरटन ने लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में 2-0 से हराया. एक सामाचार एजेंसी के अनुसार, एवरटन की ओर से रिचार्लीसन ने मैच के तीसरे मिनट में ही गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. एवरटन ने इसके बाद यह बढ़त पहले हाफ तक कायम रखी और लिवरपूल को गोल करने से रोके रखा.

दूसरे हॉफ में लिवरपूल ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके जबकि एवटरन की ओर से गिलफी सिगर्डसन ने 83वें मिनट में गोल कर बढ़त 2-0 कर दी.

निर्धारित समय तक लिवरपूल की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण एवरटन ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया.

प्रीमियर लीग के एक अन्य मुकाबले में चेल्सी एफसी ने साउथम्पटन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला. साउथम्पटन की ओर से ताकुमी मिनामिनो ने 33वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल की.

साउथम्पटन ने यह बढ़त पहले हॉफ के खत्म होने तक कायम रखी. हालांकि, चेल्सी की ओर से मैसन माउंट ने 54वें मिनट में शानदार गोल कर बराबरी हासिल की.

ISL-7 : आत्मसम्मान के लिए भिड़ेंगे केरला और चेन्नइयन

दोनों टीमों ने इसके बाद अंतिम मिनट तक गोल कर बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. अंत में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

लंदन: एवरटन ने लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में 2-0 से हराया. एक सामाचार एजेंसी के अनुसार, एवरटन की ओर से रिचार्लीसन ने मैच के तीसरे मिनट में ही गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. एवरटन ने इसके बाद यह बढ़त पहले हाफ तक कायम रखी और लिवरपूल को गोल करने से रोके रखा.

दूसरे हॉफ में लिवरपूल ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके जबकि एवटरन की ओर से गिलफी सिगर्डसन ने 83वें मिनट में गोल कर बढ़त 2-0 कर दी.

निर्धारित समय तक लिवरपूल की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण एवरटन ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया.

प्रीमियर लीग के एक अन्य मुकाबले में चेल्सी एफसी ने साउथम्पटन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला. साउथम्पटन की ओर से ताकुमी मिनामिनो ने 33वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल की.

साउथम्पटन ने यह बढ़त पहले हॉफ के खत्म होने तक कायम रखी. हालांकि, चेल्सी की ओर से मैसन माउंट ने 54वें मिनट में शानदार गोल कर बराबरी हासिल की.

ISL-7 : आत्मसम्मान के लिए भिड़ेंगे केरला और चेन्नइयन

दोनों टीमों ने इसके बाद अंतिम मिनट तक गोल कर बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. अंत में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.