ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का निधन - मार्टिन पीटर्स

फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से अलजाइमर की बीमारी से जूझ रहे थे.

Martin Peters
Martin Peters
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:30 PM IST

लंदन: विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया.

वे 76 साल के थे. वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की. वे इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे.

उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे. हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी. हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया.

Martin Peters, England 1966 World Cup Winner
टीम के साथ मार्टिन पीटर्स

वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, 'वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. वे हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे.'

पीटर्स 15 साल की उम्र में वेस्ट हैम से जुड़े थे और फिर 11 साल तक वहां खेलने के बाद वह 1977 में टोटॉनहम हॉटस्पर से जुड़ गए थे.

लंदन: विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया.

वे 76 साल के थे. वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की. वे इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे.

उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे. हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी. हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया.

Martin Peters, England 1966 World Cup Winner
टीम के साथ मार्टिन पीटर्स

वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, 'वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. वे हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे.'

पीटर्स 15 साल की उम्र में वेस्ट हैम से जुड़े थे और फिर 11 साल तक वहां खेलने के बाद वह 1977 में टोटॉनहम हॉटस्पर से जुड़ गए थे.

Intro:Body:



इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का निधन



लंदन: विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया.



वे 76 साल के थे. वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की. वे इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे.



उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे. हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी. हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया.



वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, 'वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. वे हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.