नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासन समिति ने मंगलवार को ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी अंतोनियो पेरोसेविच को 17 दिसंबर को नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ आईएसएल मैच के दौरान लालकार्ड दिखाये जाने के बाद रैफरी के खिलाफ हिंसक आचरण के लिये कारण बताओ नोटिस दिया है.
यह मैच फातोर्डा के पीजेएन स्टेडियम में हुआ था.
ISL की विज्ञप्ति के अनुसार पेरोसेविच को एआईएफएफ अनुशासन संहिता की धारा 48.1.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिये 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
वो लालकार्ड के कारण 23 दिसंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ ईस्ट बंगाल का अगला मैच वैसे भी नहीं खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- EPL नहीं होगा स्थगित, इस नए तरीके से होगा आयोजन
इसके अलावा एफसी गोवा के खिलाड़ी जॉर्ज ऑर्टिज पर दो मैचों का निलंबन और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की अनुशासन समिति ने सोमवार को यह कार्रवाई की. शनिवार (11 दिसंबर) को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एफसी गोवा के इंडियन सुपर लीग (ISL) खेल में खिलाड़ी से कहासुनी के आरोप के बाद ऑर्टिज को बीच मैच में नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.
खिलाड़ी ने समिति को अपने लिखित जवाब में माफी मांगी है और कहा कि बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ी सुरेश सिंह वांगजाम को नुकसान पहुंचाने का उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था.
एटीके मोहन बागान के फिजियोथेरेपिस्ट लुइस अल्फांसो रेडोंडो मार्टिनेज पर भी 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसी तरह के अपराध के आरोप में और सुनवाई के लिए बुलाए गए मार्टिनेज को दोबारा ऐसा करने के लिए चेतावनी दी गई है.