ETV Bharat / sports

ISL: ईस्ट बंगाल ने घोषित की अपनी 22 सदस्यीय टीम, जेजे और बलवंत को मिली जगह

भारतीय फारवर्ड जेजे लापपेखलुआ और अनुभवी बलवंत सिंह को ईस्ट बंगाल टीम ने अपनी 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया.

East Bengal
East Bengal
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:01 PM IST

पणजी: एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इस टीम में भारतीय फारवर्ड जेजे लापपेखलुआ के अलावा अनुभवी फारवर्ड बलवंत सिंह, नारायण दास, इग्युनसेन लिंगदोह और मोहम्मद रफीक जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

Jeje Lalpekhlua
जीजे लालपेखलुआ

33 साल के बलवंत ने दो सीजन एटीके के साथ बिताए हैं और क्लब के लिए वह अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुके हैं. बलवंत ने कहा कि ईस्ट बंगाल का नाम ही प्रेरित करने के लिए काफी है और वह अपनी तथा टीम की साख के साथ पूरा न्याय करने का प्रयास करेंगे.

नारायण ने बीते सीजन में ओडिशा एफसी के लिए 18 मैच खेले थे. अंतिम बार वह भारत के लिए एशियन कप में खेले थे.

इसी तरह 34 साल के लिंगदोह ने एटीके के लिए खेलने के बाद ईस्ट बंगाल का रुख किया है. बीते सीजन में वह चोट के कारण अधिकांश समय बेंच पर ही रहे थे.

Balwant Singh
बलवंत सिंह

ईस्ट बंगाल टीम :

भारतीय दस्ते:

गोलकीपर: शंकर रॉय, देबजीत मजुमदार, मो. रफीक अली सरदार, मिरशद कोटापुन्ना

डिफेंडर: गुरतेज सिंह, नारायण दास, समद अली मल्लिक, लालराम चुल्लोवा, मोहम्मद इरशाद, एन रोहन सिंह, अभिषेक अम्बेकर, राणा घरामी

मिडफील्डर्स : सेहनाज सिंह, बिकास जायरू, यूजीनसन लिंगदोह, युमनाम गोपी सिंह, वाहेंगबम अंगसाना, मो. रफीक, मोइरंगथेम लोकेन मेइत्ती, सुरचंद्र सिंह चंदम.

फॉरवडर्: जीजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह.

पणजी: एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इस टीम में भारतीय फारवर्ड जेजे लापपेखलुआ के अलावा अनुभवी फारवर्ड बलवंत सिंह, नारायण दास, इग्युनसेन लिंगदोह और मोहम्मद रफीक जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

Jeje Lalpekhlua
जीजे लालपेखलुआ

33 साल के बलवंत ने दो सीजन एटीके के साथ बिताए हैं और क्लब के लिए वह अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुके हैं. बलवंत ने कहा कि ईस्ट बंगाल का नाम ही प्रेरित करने के लिए काफी है और वह अपनी तथा टीम की साख के साथ पूरा न्याय करने का प्रयास करेंगे.

नारायण ने बीते सीजन में ओडिशा एफसी के लिए 18 मैच खेले थे. अंतिम बार वह भारत के लिए एशियन कप में खेले थे.

इसी तरह 34 साल के लिंगदोह ने एटीके के लिए खेलने के बाद ईस्ट बंगाल का रुख किया है. बीते सीजन में वह चोट के कारण अधिकांश समय बेंच पर ही रहे थे.

Balwant Singh
बलवंत सिंह

ईस्ट बंगाल टीम :

भारतीय दस्ते:

गोलकीपर: शंकर रॉय, देबजीत मजुमदार, मो. रफीक अली सरदार, मिरशद कोटापुन्ना

डिफेंडर: गुरतेज सिंह, नारायण दास, समद अली मल्लिक, लालराम चुल्लोवा, मोहम्मद इरशाद, एन रोहन सिंह, अभिषेक अम्बेकर, राणा घरामी

मिडफील्डर्स : सेहनाज सिंह, बिकास जायरू, यूजीनसन लिंगदोह, युमनाम गोपी सिंह, वाहेंगबम अंगसाना, मो. रफीक, मोइरंगथेम लोकेन मेइत्ती, सुरचंद्र सिंह चंदम.

फॉरवडर्: जीजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.