ETV Bharat / sports

I League: मोहन बगान से मिली हार के बाद ईस्ट बंगाल के कोच एलेजांड्रो ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:25 PM IST

ईस्ट बंगाल के सचिव कल्याण मजूमदार ने कहा है कि मेनेंदेज के बाद क्लब का कोच किसे नियुक्त कहा जाएगा ये अभी कहा नहीं जा सकता.

I League
I League

कोलकाता: कोलकता के दिग्गज आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल के स्पेनिश मुख्य कोच एलेजांड्रो मेनेंदेज ने को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

आई-लीग में क्लब के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलेजांड्रो ने इस्तीफा दिया है. अभी क्लब आई-लीग तालिका में सातवें स्थान पर है.

आई-लीग
आई-लीग 2019-20 का अब तक का प्वाइंट्स टेबल

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए क्लब सचिव कल्याण मजूमदार ने इस खबर की पुष्टि की. मजूमदार ने हालांकि कहा कि मेनेंदेज के बाद इस पद पर कौन आसीन होगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता.

आई-लीग
आई-लीग 2019-20 का अब तक का प्वाइंट्स टेबल

गौरतलब है कि मोहन बागान ने रविवार को आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 2-1 से शिकस्त दी. मोहन बागान अगले सत्र में इंडियन सुपर लीग में शामिल हो जाएगा.

मोहन बागान
मैच के दौरान ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के खिलाड़ी

मोहन बागान के खिलाफ हार ईस्ट बंगाल के लिए लगातार तीसरी हार थी, बीते सीजन में ईस्ट बंगाल आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसके इस साल भी आई-लीग खिताब जीतने को लेकर संशय बन गया है.

बीते सीजन में ईस्ट बंगाल आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसके इस साल भी आई-लीग खिताब जीतने को लेकर संशय बन गया है.

कोलकाता: कोलकता के दिग्गज आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल के स्पेनिश मुख्य कोच एलेजांड्रो मेनेंदेज ने को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

आई-लीग में क्लब के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलेजांड्रो ने इस्तीफा दिया है. अभी क्लब आई-लीग तालिका में सातवें स्थान पर है.

आई-लीग
आई-लीग 2019-20 का अब तक का प्वाइंट्स टेबल

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए क्लब सचिव कल्याण मजूमदार ने इस खबर की पुष्टि की. मजूमदार ने हालांकि कहा कि मेनेंदेज के बाद इस पद पर कौन आसीन होगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता.

आई-लीग
आई-लीग 2019-20 का अब तक का प्वाइंट्स टेबल

गौरतलब है कि मोहन बागान ने रविवार को आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 2-1 से शिकस्त दी. मोहन बागान अगले सत्र में इंडियन सुपर लीग में शामिल हो जाएगा.

मोहन बागान
मैच के दौरान ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के खिलाड़ी

मोहन बागान के खिलाफ हार ईस्ट बंगाल के लिए लगातार तीसरी हार थी, बीते सीजन में ईस्ट बंगाल आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसके इस साल भी आई-लीग खिताब जीतने को लेकर संशय बन गया है.

बीते सीजन में ईस्ट बंगाल आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसके इस साल भी आई-लीग खिताब जीतने को लेकर संशय बन गया है.

Intro:Body:

कोलकाता: कोलकता के दिग्गज आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल के स्पेनिश मुख्य कोच एलेजांड्रो मेनेंदेज ने को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.



आई-लीग में क्लब के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलेजांड्रो ने इस्तीफा दिया है.  अभी क्लब आई-लीग तालिका में सातवें स्थान पर है.



एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए क्लब सचिव कल्याण मजूमदार ने इस खबर की पुष्टि की. मजूमदार ने हालांकि कहा कि मेनेंदेज के बाद इस पद पर कौन आसीन होगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता.



गौरतलब है कि मोहन बागान ने रविवार को  आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 2-1 से शिकस्त दी. मोहन बागान अगले सत्र में इंडियन सुपर लीग में शामिल हो जाएगा.



मोहन बागान के खिलाफ हार ईस्ट बंगाल के लिए लगातार तीसरी हार थी, बीते सीजन में ईस्ट बंगाल आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसके इस साल भी आई-लीग खिताब जीतने को लेकर संशय बन गया है.



बीते सीजन में ईस्ट बंगाल आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसके इस साल भी आई-लीग खिताब जीतने को लेकर संशय बन गया है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.