ETV Bharat / sports

जर्मन क्लब डॉर्टमंड से अलग होंगे गोटजे, इस सीजन करार खत्म करेगा क्लब - बोरूशिया डॉर्टमंड ने गोटजे के साथ जारी अनुबंध खत्म करेगा

जर्मन लीग बुंदेसलीगा के क्लब बोरूशिया डॉर्टमंड ने पुष्टि की है कि उसने मारियो गोटजे के साथ जारी अनुबंध को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है.

Mario Gotze, Borussia Dortmund
Mario Gotze
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:46 PM IST

बर्लिन : मारियो गोटजे का करार इस सीजन में समाप्त होना है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, गोटजे तीन साल बायर्न म्यूनिख में बिताने के बाद 2016 में डॉर्टमंड लौटे थे लेकिन वो टीम में अपनी जगह बनाने में विफल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में अब तक केवल पांच ही मैच खेले हैं.

Borussia Dortmund
बोरूशिया डॉर्टमंड

कई क्लब अब गोटजे के संपर्क में

डॉर्टमंड के खेल निदेशक माइकल जॉर्क ने कहा, "हम इस सीजन में करार खत्म करेंगे. आपसी सहमति के आधार पर ये फैसला लिया गया है." ऐसी खबरें हैं कि एसी मिलान और रोमा सहित कई क्लब अब गोटजे के संपर्क में हैं.

Mario Gotze
मारियो गोटजे

पिछले सीजन की उपविजेता बोरुशिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में वॉल्फ्सबर्ग को 2-0 से मात दी. कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों से स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डॉर्टमंड के लिए राफेल गुइरियो और अशरफ हकीमी ने गोल दागे.

इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड ने शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है. वॉल्फ्सबर्ग की टीम की सीजन की यह आठवीं हार है और वह छठे नंबर पर है.

बर्लिन : मारियो गोटजे का करार इस सीजन में समाप्त होना है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, गोटजे तीन साल बायर्न म्यूनिख में बिताने के बाद 2016 में डॉर्टमंड लौटे थे लेकिन वो टीम में अपनी जगह बनाने में विफल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में अब तक केवल पांच ही मैच खेले हैं.

Borussia Dortmund
बोरूशिया डॉर्टमंड

कई क्लब अब गोटजे के संपर्क में

डॉर्टमंड के खेल निदेशक माइकल जॉर्क ने कहा, "हम इस सीजन में करार खत्म करेंगे. आपसी सहमति के आधार पर ये फैसला लिया गया है." ऐसी खबरें हैं कि एसी मिलान और रोमा सहित कई क्लब अब गोटजे के संपर्क में हैं.

Mario Gotze
मारियो गोटजे

पिछले सीजन की उपविजेता बोरुशिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में वॉल्फ्सबर्ग को 2-0 से मात दी. कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों से स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डॉर्टमंड के लिए राफेल गुइरियो और अशरफ हकीमी ने गोल दागे.

इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड ने शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है. वॉल्फ्सबर्ग की टीम की सीजन की यह आठवीं हार है और वह छठे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.