ETV Bharat / sports

डॉर्टमंड के फुटबॉलर जेडन सांचो ने मैच के बाद जॉर्ज फ्लॉयड को दी श्रद्धांजलि -  जेडन सांचो news

डॉर्टमंड के लिए खेलने वाले जेडन सांचो ने अमेरिका में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि दी है. पेडरबॉर्न के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाने के बाद सांचो ने अपनी जर्सी उतार दी. उन्होंने अंदर एक टी शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था- जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड.

Jordan Sacho
Jordan Sacho
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 2:36 PM IST

बर्लिन: जर्मन लीग बुंदेसलीगा की टीम बोरूशिया डॉर्टमंड के लिए खेलने वाले जेडन सांचो ने पेडरबॉर्न के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाकर अपनी की टीम को 6-1 से जीत दिलाने के बाद अमेरिका में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

फ्लॉयड की अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. सांचो ने रविवार को पेडरबॉर्न के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाने के बाद अपनी जर्सी उतार दी. उन्होंने अंदर एक टी शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था- 'जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड.'

देखिए वीडियो

मैच के बाद सांचो ने ट्विटर पर लिखा, "पहली पेशेवर हैट्रिक. व्यक्तिगत रूप से यह एक खुबसूरत पल है, लेकिन इस समय दुनिया में और भी कई महत्वपूर्ण चीजें चल रही हैं जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए और उसे बदलने में मदद करना चाहिए. हमें एक होकर न्याय के लिए लड़ना होगा. हम एकजुट हैं और मजबूत हैं. जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड."

46 वर्षीय फ्लॉयड की पिछले सप्ताह अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई थी.

एक पुलिस अफसर ने सड़क पर अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन को दबाए रखा था. जॉर्ज लगातार पुलिस से घुटना हटाने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने दया नहीं दिखाई. फ्लॉयड बार बार कहते रहे, "मैं सांस नहीं ले सकता. कृपया, मैं सांस नहीं ले सकता."

  • First professional hat trick 🙏🏼. A bittersweet moment personally as there are more important things going on in the world today that we must address and help make a change. We have to come together as one & fight for justice. We are stronger together! ❤️ #JusticeForGeorgeFloyd 🙏🏼 pic.twitter.com/ntOtwOySCO

    — Jadon Sancho (@Sanchooo10) May 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस घटना के बाद उस श्वेत पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसपर थर्ड डिग्री हत्या और मानव वध का आरोप लगाया गया.

घटना के बाद रविवार दोपहर भी सेंटा मोनिका शहर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. थुरम ने गोल करने के बाद मैदान पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जबकि मैकेनी ने बांह पर पट्टी बांधी हुई थी जिस पर लिखा था 'जस्टिस फॉर जॉर्ज'.

बर्लिन: जर्मन लीग बुंदेसलीगा की टीम बोरूशिया डॉर्टमंड के लिए खेलने वाले जेडन सांचो ने पेडरबॉर्न के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाकर अपनी की टीम को 6-1 से जीत दिलाने के बाद अमेरिका में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

फ्लॉयड की अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. सांचो ने रविवार को पेडरबॉर्न के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाने के बाद अपनी जर्सी उतार दी. उन्होंने अंदर एक टी शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था- 'जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड.'

देखिए वीडियो

मैच के बाद सांचो ने ट्विटर पर लिखा, "पहली पेशेवर हैट्रिक. व्यक्तिगत रूप से यह एक खुबसूरत पल है, लेकिन इस समय दुनिया में और भी कई महत्वपूर्ण चीजें चल रही हैं जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए और उसे बदलने में मदद करना चाहिए. हमें एक होकर न्याय के लिए लड़ना होगा. हम एकजुट हैं और मजबूत हैं. जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड."

46 वर्षीय फ्लॉयड की पिछले सप्ताह अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई थी.

एक पुलिस अफसर ने सड़क पर अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन को दबाए रखा था. जॉर्ज लगातार पुलिस से घुटना हटाने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने दया नहीं दिखाई. फ्लॉयड बार बार कहते रहे, "मैं सांस नहीं ले सकता. कृपया, मैं सांस नहीं ले सकता."

  • First professional hat trick 🙏🏼. A bittersweet moment personally as there are more important things going on in the world today that we must address and help make a change. We have to come together as one & fight for justice. We are stronger together! ❤️ #JusticeForGeorgeFloyd 🙏🏼 pic.twitter.com/ntOtwOySCO

    — Jadon Sancho (@Sanchooo10) May 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस घटना के बाद उस श्वेत पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसपर थर्ड डिग्री हत्या और मानव वध का आरोप लगाया गया.

घटना के बाद रविवार दोपहर भी सेंटा मोनिका शहर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. थुरम ने गोल करने के बाद मैदान पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जबकि मैकेनी ने बांह पर पट्टी बांधी हुई थी जिस पर लिखा था 'जस्टिस फॉर जॉर्ज'.

Last Updated : Jun 2, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.