नई दिल्ली: अनुभवी फुटबॉल प्रशासक और हिन्दुस्तान एफसी के मालिक दिलीप कुमार बोस का कोविड-19 से जूझने के बाद स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया.
बोस का शनिवार शाम वसंत कुंज के इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में निधन हुआ. उनकी उम्र 70 बरस से अधिक थी. बोस के परिवार के अधिकांश सदस्य इस समय इस घातक संक्रमण से जूझ रहे हैं.
बोस के पिता का निधन 29 अप्रैल को हुआ और उसी दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बोस कई वर्षों तक दिल्ली सॉकर संघ की कार्यकारी समिति का हिस्सा रहे.
फुटबॉल दिल्ली ने बोस के निधन पर शोक जताया.
मेसी ने इंग्लैंड फुटबॉल के सोशल मीडिया बहिष्कार का समर्थन किया
फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा, "खेल के लिए उनके जुनून और समर्पण की तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने दिल्ली में फुटबॉल के लिए काफी योगदान दिया और अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण से भारत में हिंदुस्तान एफसी का नाम बनाया."
उन्होंने कहा, "उनका निधन निजी क्षति है. मैं 20 वर्ष से अधिक समय से उन्हें जानता हूं. हम डीके बोस बो क्षमतावान प्रशासक के रूप में याद रखेंगे जिन्होंने खेल को सब कुछ दिया. दिल्ली फुटबॉल के लिए उनकी जगह की भरपाई करना मुश्किल होगा। हमें उनकी कमी खलेगी."